
Pradhanmantri Mudra Yojana(PMMY)
प्रधानमत्री मुद्रा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है,जिसे माननीय माननीय प्रधानमत्री जि द्वारा 8 अप्रैल 2015 के दिन आरम्भ किया गया था. जिसका उद्देश देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है और गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक की लोन सुविधा देना है। आकडे की माने तो अब तक 18.60 लाख करोड़ का लोन लघु और सूक्ष्म उद्यमी को दिया जा चुका है.
मुद्रा(Mudra) एक री-फानासिअल संस्था है जो बेंक,गैर बेंकिंग वित्तीय संस्था ,लघु वित्तीय संस्था द्वारा 10 लाख तक लोन बिना किसि गेरंटी के देती है.
मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करे ?
मुद्रा लोन को 3 प्रकार में बाटा गया जिससे आप 10 लाख तक लोन ले सकते है
1.शिशु लोन : जिसमे 50000 तक लोन दिया जाता
2.किशोर लोन: जिसमे 50000 से ज्यादा और 5 ताख रु तक लोन प्राप्त होता है.
3.तरुण लोन : इस में 5 लाख रु से 10 लाख रु तक लोन दिया जाता है.
मुद्रा लोन की राशी इस प्रकार के आधार पर निर्भर करती जिस प्रकार आपका व्यवसाय होगा उस प्रकार आपको लोन दिया जाएगा.यह आपके कारोबार पर निर्भर करता है.
अगर आप मुद्रा योजना में लोन के लिए आवेधन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करे.
- सबसे पहिले आपको https://www.jansamarth.in/ इस वेबसाईट पर जाना होगा जहा आपको register का आप्शन दिखेगा उस पर click करके आपको आपके मोबाईल नंबर और ईमेल से register करना होगा
2.register करने के बाद में आपको लॉग इन कर लेना है आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा जिसमे दिए गए सारी शर्ते को accept करे और next बटन पर click करे.

3. बाद में आपको पेज में Business Activity Loan उस आप्शन पर click करना होगा,जिसमे आपको आपकी पर्सनल और व्यवसाय संभंधित डिटेल डालनी होगी.

4.आपकी दिए गई डिटेल के आधार से portal पर आपके लिए एक लोन ऑफर आएगा जिसे चेक करने करने के बाद आपको next बटन पर click करना होगा.

5.ऑफर के बाद आपको कुछ documents portal पर upload करने पड़ेंगे ईसी लिए आप के पास वह document उपलब्ध होने जरूरी है .

6.अगर आप सफलता पूर्वक सरे documents upload कर देते है तो आपको portal पर बेंको नाम के साथ आपको मिलने वाली फाइनल लोन राशी दिखाई देगी,जिसमे से आपको कोई एक ओफर पसंद कर के एप्लीकेशन submit कर देनी होगी.

एप्लीकेशन sumbit करने के बाद संबधित बेंक के पास जाएगी और संबधित बेंक द्वारा आपको संर्पक किया जायेगा.
दोस्तों ,इस तरह से आप आसानी से Mudra Loan द्वारा अपने व्यवसाय के लिए लोन ले सकते है.
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.