दोस्तों,आज हम जानेगे की आप कैसे अपने 10 साल पुराने आधारकार्ड को 14 जुन 2023 तक कैसे अपडेट कर सकते है.

आधारकार्ड को अपडेट करना क्यों है अनिवार्य?
UIDAI के अनुसार 10 साल पुराने आधार कार्ड अपडेट करना हुआ अनिवार्य जाने कैसे करे अपडेट ? उन सभी आधारकार्ड को जिनके आधारकार्ड 10 साल या उससे ज्यादा सालो से अपडेट नही किये उन सभी को अपने आधारकार्ड को 14 जुन 2023 तक अपडेट करवाना होगा.जिनके आधारकार्ड किसी ना किसी तरीके से अगर अपडेट हुए है तो उन्हें अपडेट करना अनिवार्य नही है.
आधारकार्ड में अपने पहचान के दस्तावेज (Identity proof) और पते के दस्तावेज( Address proof ) जैसे पहचान प्रूफ में पेनकार्ड,वोटिंगकार्ड ,पासपोर्ट जैसे दस्तावेज और पते के प्रमाणप्रत्र जैसे लाईटबिल ,घरटेक्स बिल,गैस बिल जैसे शामिल है (सभी दस्तावेज की सूचि UIDAI की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है ) उन्हें अपलोड करना होगा.
14 जुन 2023 तक आधारकार्ड अपडेट बिलकुल नि:शुल जिसके लिए UIDAI के द्वारा आधारकार्ड धारक से कोई शुल्क नही लिया जा रहा है.
आधार कार्ड अपडेट कैसे करे
अगर आपके मन में भी सवाल है की आधारकार्ड को अपडेट कैसे करे तो आधारकार्ड अपडेट करना एकदम सरल है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाईल फोन अथवा कम्पूटर द्वारा कर सकते है ,तो कुछ चरणों में जानते है की आप अपना आधारकार्ड कैसे अपडेट कर सकते है
Step 1 : सबसे पहिले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद आपको download aadhar आप्शन पर click करना होगा,इसके लिए पहिले आपको आधार कार्ड अपडेट मोबाईल नंबर करना जरूरी है जो कुछ इस प्रकार आपको दिखेगा.

Step 2 : आपको लॉग इन बटन पर click करना होगा बाद में आपको आपका 12 अंको का आधारकार्ड नंबर और Captcha कोड डालना होगा,उसके बाद में आपके मोबाईल नंबर जो आधारकार्ड से लिंक होगा उस पर एक 6 अंको का otp आयेगा जिसे डाल के आपको सबमिट करना होगा.

Step 3 : जैसे नीचे दिए गए चित्र में आपको एक option दिख रहा होगा ‘Document Update’ उस पर आपको click करना होगा.

Step 4 : डॉक्यूमेंट अपडेट पर click करने के बाद आपको आपका नाम ,जन्म तारीख और पता दिखाई देगा जिसे आप को verify करके i verify आप्शन पर click करना होगा बाद में next बटन दबाये.

Step 5:सभी जानकारी verify करने के बाद आपको अब अपने पहचान के दस्तावेज ( Identity Proof) और पते के दस्तावेज (Address proof) उपलोड करने होगे.(डॉक्यूमेंट सूचि UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है)

सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर click करके आप अपनी application सबमिट कर सकते है,जब आपका आधारकार्ड सफलता पूर्वक अपडेट हो जाएगा तो आपको sms द्वारा जानकारी मिल जाएगी.
आशा करते है हमारे इस प्रयास से आपकी मदत हुई होगी ,आपके सुझाव comment में जरूर लिखे.
धन्यवाद…
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.