PF में आने वाले  ‘Bank Name mismatch’ Error का समाधान आसन भाषा में , Bank Name Mismatch Error solution in PF in 2023

दोस्तों,आज के इस ब्लॉग में PF में सबसे ज्यादा आने वाले Bank Name Mismatch Error solution in PF error के बारे में बात करेगे और जानेगे के कैसे इसका समाधान किया जा सकता है.

तो चलिए blog को शुरू करते है.

ये Error आता क्यों है ?

जब से EPFO नो अपनी साईट UNA portal को update किया है तबसे देखा जा रहा है की बहुत सरे UNA धारको के बैंक account डिटेल invalid शो हो रही है ,जिसके कारण उन्हें अपने PF खाते से पैसे को निकालने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,ये error जादा तर उन लोको को जिनका बेंक खाता बहुत पुराना है,और जिसे Update नही किया है.

इस error के आने के बाद ज्यादा तर UNA PF धारक उसी बैंक खाते को फिर से KYC पैनल में update कर देते है लेकिन  उसके बाद भी उन्हें  ‘ Bank Name Mismatch’ का error देखने मिल रहा है वह इस कारण होता है की बैंक सर्वर द्वारा खाता पुराना होने के बाद verify नाही हो पता जिसके कारण आप उस बैंक खाते को जितने बार भी Kyc portal में अपडेट करे तो यही error देखने मिलगे.

तो क्या करे जिससे बैंक KYC प्रॉब्लम Solve हो जाये ?

डाटा error के कारण से होने वाले इस प्रॉब्लम के निजाद पाने और अपना PF आसानी से निकलने के लिए आपको सिर्फ एक काम करना होगा जिससे आप कुछ ही दिनों में अपना PF राशी निकल सकेंगे.

आपको सबसे पहिले पुराना खाता Kyc में उपलोड नाही करना है कारण उसमे  बार बार ‘ Bank Name Mismatch’आएगा,फिर आप को किसी भी बेंक एक नया बेंक खाता खोलना होगा और UNA पोर्टल में बेंक  Kyc करनी होगी.

इस प्रोसेस को फोलो करने के बाद देखेंगे की आपकी बैंक डिटेल Verified हो गई है उसके बाद आप अपना pf आसानी से निकल पाएंगे.

आशा रखते है की हमारे इस प्रयास से आपकी मदत हुई होगी ,आपके सुझाव comment में जरूर लिखे.

अधिक जानकारी के लिए आप हमसे nareshmistry005@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है .

धन्यवाद. 

Leave a Comment