
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे,Credit card ki payment kaise kare : हमारे देश में आज की तारीख में हर 3 रे व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड मोजूद है ,या फिर वो क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है,अलग अलग बेंक में हर आदमी की जरूरत के अनुसार अलग अलग क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है।
क्रेडिट कार्ड मिलना अब बहुत आसन हो गया है इसी लिए देश में बहुत से क्रेडिट कार्ड उपभोगता ऐसे है जिन्हें क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,इसी परिशानी को देखते हुए हमने हमारे इस लेख में क्रेडिट कार्ड का बिल कैरे भरे इस विषय पर उन 5 तरीको के बारे में बताया है,जिनसे आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते है.
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे?Credit card ki Payment Kaise kare!
दोस्तों अगर आपने नया क्रेडिट कार्ड लिया है या वह मित्र जो नया क्रेडिट क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे है और नही जानते की क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
उन्हें संशिप्त में बता दे की क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड की तरह की प्लास्टिक मनी है जिसमे हमें कुछ राशी उधार के तौर पर बेंको व्दारा डी जाती है जिसे हमें 45 दिनों में बेंक को चुकाना पड़ती है.
अब आपके मन में यह प्रश्न आता होगा की क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करे और क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे तो हम इस लेख में उन 5 तरीके के बारे में आपको बताएँगे जिससे आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.

1.Paytm से बिल भरे:
अगर आप Paytm wallet का उपयोग करते है तो आप Paytm व्दारा बड़ी आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते,चलिए अब जानते है की Paytm Se Credit Card Ki Payment Kaise Kare.
- सबसे पहिले आपको आपने मोबाइल में Paytm aap में login करना है.
- अगर आप ने login कर लिया है या आप पहिले से लॉग इन है तो आपको Recharge & Bill Payments आप्शन पर जाना है.
- वाहा आपको ‘Credit card payment’आप्शन दिखाई देगा उस पर आपको click करना होगा.
- फिर आपको अपने कार्ड की जानकारी जैसे कार्ड नंबर,कार्ड धारक का नाम वहा डालना होगा,उसके बाद में आपको proceed to pay पर click करना है.
- अब आपको पेमेंट करने के विविध विकल्प दिखाई देंगे जैसे डेबिट कार्ड,नेट बेंकिग,UPI,अन्य वॉलेट जिसके से आपको आपकी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प व्दारा पेमेंट कर देंगा है
- पेमेंट सफलता पूर्वक होंगे के 48 के अन्दर आपकी पेमेंट आपके क्रेडिट कार्ड में जमा हो जाती है.
2.Phone Pe से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे:
- Phone pe app से क्रेडिट कार्ड की बिल भरना भी Paytm app जितना आसान है ,आपको paytm की तरह ही फोन पे एप में लॉग इन कर लेना है.
- phone pe में आपको ‘Recharge & Pay Bills’ में आपको ‘Credit card Bill payments’ का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना होगा.
- आपको इस विकल्प में आपने क्रेडिट कार्ड के अंक डालने होंगे और कन्फर्म पर click करना होगा.
- फिर आपको बिल भुगतान की कुल राशी डालनी होगी और चाहे आप मिनिमम ड्यू भरना चाहते है वह राशी भी आप डालकर कर पेमेंट कर सकते है.
- Phone pe आपको UPI व्दारा पेमेंट करने का विकल्प मिलता है जिससे आप आपके क्रेडिट कार्ड के भुगतान सफलता पूर्वक कर सकते है.
3.Google Pay व्दारा क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे:
- phone pe और paytm की तरह गूगल पे से भी क्रेडिट कार्ड का बिल भरना बहुत आसन है
- अगर आपका गूगल पे में अकाउंट है तो उससे app में लॉग इन कर ले,aap में आपको ‘payment categories’ में ‘credit card bill payment’ पर आपको click करना है
- फिर आपको बेंको के क्रेडिट के नाम की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आपको अपना क्रेडिट कार्ड पसंद करना होगा.
- आपको आपके कार्ड की जानकारी जैसे आपका नाम ,कार्ड के नंबर दिए गए विकल्प में डालने होंगे.
- इस तरह आपका क्रेडिट कार्ड गूगल पे से लिंक हो जायेगा फिर आपको Pay बटन प्रेस करना है और जो बिल राशी है उसे डालनी है.
- आप किस UPI Id बिल भुगतान करना चाहते है उस ID को पसंद कर कर बिल भुगतान करे .
- क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान सफलता पूर्वक होने के 48 घंटो के भीतर आपकी भुगतान की गई राशी आपके क्रेडिट कार्ड में जमा हो जाती है.
4.क्रेडिट कार्ड का बिल नेट बेंकिंग व्दारा भरे!
मित्रो ,अगर आप नेट बैंकिंग से Credit Card Ki Payment Kaise Kare यह जानने में उत्सुक है तो इसके लिए आपके बेंक अकाउंट पर नेट बैंकिंग (Net Banking ) चालु होना अनिवार्य है,जिसमे आप सीधे आपने बेंक खाते से क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते है.
- नेट बेंकिंग से बिल पेमेंट करने के लिए आपको अपने बेंक के लॉग इन पेज पर जाकर आपकी बेंकिंग ID और password व्दारा लॉग इन कर लेना है.
- आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स आपके नेट बेंकिंग में उपलब्ध होंगी अथवा आप खुद से भी अपना क्रेडिट कार्ड नेट बेंकिंग में लिंक कर सकते.
- आप जितने राशी का भुगतान करना चाहते है उस राशी को डाल देना है और अंत में UPI,net banking id password अथवा debit card के विकल्प में से किसी एक व्दारा आपको भुगतान कर देना है ( भुगतान के विकल्प बेंक अनुसार अलग अलग हो सकते है)
- बिल सफतला पूर्वक भरे जाने के 48 घंटो के भीतर क्रेडिट कार्ड में जमा हो जाता है.
5.डायरेक्ट बेंक क्रेडिट कार्ड का बिल भरे.
Paytm,phone pe,google pay और नेट बैंकिंग यह चारो Credit Card Bill Payment के ऑनलाइन विकप्ल है अगर आप इन में से किसी का भी उपयोग नही करना चाहते है तो आप डायरेक्ट बेंक में जाकर भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.
बेंक में आपको जिस पर्ची (cash deposit slip) से हम केश जमा करते है उसी पर account नंबर की जगह अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर,नाम,तारीख,मोबाइल नंबर और कितने राशी आप क्रेडिट कार्ड में जमा करवाना चाहते है वह राशी को लिखना होगा.
उसके बाद में आपको बेंक के केश काउंटर पर जाकर रक्कम जमा कर देनी होगी इस प्रकार आप बेंक में जाकर भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते है.
क्रेडिट कार्ड बिल भरने के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्न.
1.क्रेडिट कार्ड की पेमेंट कैसे करे,Credit Card Ki Payment Kaise Kare?
क्रेडिट कार्ड बिल आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी भर सकते है ,जिसमे ऑनलाइन माध्यम की बात करे तो आप phone pe,google pay ,paytm और नेट बैंकिंग से बिल भर सकते है,आप बेंक में जा कर भी डिपोजीत स्लिप व्दारा भी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.
2.क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट के बाद कितने समय में राशी जमा होती है?
आम तौर पर देखा जाये तो कुछ क्रेडिट कार्ड में बिल पेमेंट की राशी तुरंत जमा हो जाती है,लेकिंग कुछ बेंको के क्रेडिट कार्ड पर आपको 48 घंटो तक राह देखनी पड सकती है.
3.क्रेडिट कार्ड का बिल आखरी तारीख के दिन भर सकते है?
हां,Credit Card ki Bill Payment आप लास्ट डेट पर भी कर सकते है इसमे आपको कोई पेनल्टी नही लगाती,लेकिंग हमारा सुझाव यह है की आप 2 से 3 दिन पहिले आपने बिल का भुगतान करे जिससे क्रेडिट कार्ड संबधित होने वाली गलतियों का आप शिकार ना बने.
4.क्या मुजे क्रेडिट कार्ड में मिनिमान ड्यू अमाउंट भरना चाहिए या फिर पूरा बिल पेमेंट करना चाहिए ?
दोस्तों,हमारा सुझाव यह रहेगा की आपको पूरा बिल पे करना चाहिए जिससे आपको अगले 45 दिन तक उन पैसे का उपयोग करने मिल सकता है वो भी बिना किसी व्याज और चार्ज के,मिनिमम ड्यू अमाउंट भरना एक तरह से व्याज भरने के सामान है जिसमे आपका मूल बकाया उतना ही रहता है.
निष्कर्ष
‘क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे’ इस लेख के माध्यम से हमने आपको हो सके उतनी सटीक जानकरी देने का और मार्गदर्शन का प्रयत्न किया है आप आपकी सुविधा के अनुसार उपरोक्त दिए हुए किसि भी माध्यम व्दारा अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते है.और अगर हम कुछ पूछना चाहते है अथवा आपके कुछ सुझाव है वह हमें ‘comment’बॉक्स में जरूरत लिखे.
धन्यवाद.
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.