
PAN Card Link with Aadhaar card :
सरकार द्वारा अब आधारकार्ड से पेनकार्ड लिंक करने की तारीख को फिर से आगे बढाया जा चुका है पिछली तारीख 31 मार्च 2023 तक थी लेकिन अब आप अपना आधारकार्ड पेनकार्ड से 31 जुन 2023 तक लिंक करा सकते है.
वित्त मत्रालय (Finance Ministry) द्वारा कहा गया है की अब आपको 31 जुन 2023 तक अपने आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कर लेना है नहीं आपका Pencard किसी भी काम नही रहेगा और आपको भरी पेनल्टी भरनी पड सकती है.
कैसे जाने की आधारकार्ड से पेनकार्ड लिंक है या नही ?
अगर आप जनना चाहते है की आपका Aadharcard Pencard Link है या नाही तो आपको नीचे दिए गई प्रोसेस को फोलो करना पड़ेगा.

- सबसे पहिले आपको income tax की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा.
- आपको Home पेज पर ‘Link Aadhar Status’ ओप्सन दिखाई देगा उसपर आपको click करना होगा.
- अब आपको Pan Number और Aadharcard डाल देना है और view link aadhar status पर click करे
- अगर आपका आधारकार्ड आपके पेनकार्ड से लिंक होगा तो already linked to given Aadhaar इस तरह का मेसेज आपको दिखाई देंगा अगर लिंक नही होगा तो आपको उसे लिंक करने के लिए अब रु 1000 पेनल्टी भरनी होगी.
कैसे भरे पेनल्टी और कैसे करे आधारकार्ड से पेनकार्ड लिंक ?
Aadharcard pencard link process : आधारकार्ड को पेनकार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया एकदम सरल है जिसे आप कुछ ही समय में पूरा कर सकते है जाने कैसे?

- आपको फिर से इन्कम टेक्स की वेबसाईट https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा और ‘link aadhar’ पर click करना होगा.
- आपको आपके आधारकार्ड और पेनकार्ड की डिटेल्स डालनी होगी
- अगर आपके पेनकार्ड से आधारकार्ड लिंक नाही होगा तो आपको रु 1000 क़ा भुगतान करना होगा जिसका आप्शन वही दिखाई देगा
- जिसमे आपको Minor Head 500-Other Receipts और Major Head 0021 सेलेक्ट करके अपने नेट बेंकिंग अथवा डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट होने के बाद आपको एक स्लिप प्राप्त होगी उसके बाद आपको 3 से 4 राह देखनी होगी.
- 3 से 4 दिन बाद फिर से प्रोसेस दोहराए आपका पेनकार्ड आधारकार्ड से 24 घंटो के भीतर लिंक हो जायेगा.
घर बैठे pencard बनाये बिलकुल फ्री
10 पुराने आधार को करे फ्री में Update
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.