डेबिट कार्ड पर क्यों लिखा होता है वीजा कार्ड ,मास्टर कार्ड और रु-पेय कार्ड ? Debit card konsa lena chahiye

डेबिट कार्ड पर क्यों लिखा होता है वीजा कार्ड ,मास्टर कार्ड और रु-पेय कार्ड ? Debit card konsa lena chahiye

Debit card konsa lena chahiye : visa vs mastercard vs rupay

दोस्ते अगर आप का भी किसि ना किसी बेंक में खाता है तो आपके मन में भी एक सवाल आता होगा की Debit Card konsa lena chahiye और आपके पास भी कम से कम एक एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड करूर होगा,और जब भी आप उसका उपयोग करते होंगे तब आपने उस पर VISA,MASTER CARD और RUPAY CARD लिखा हुआ जरूर पाया होगा.

आप के मन में एक सवाल जरूर आता होगा की आखिर यह वीसा कार्ड ,मास्टर कार्ड और रु-पे कार्ड आखिर क्या होता है?और इसकी जरूरत डेबिट कार्ड पर क्यों होती है और इन में Debit card konsa lena chahiye ?

तो आज के इस blog में हम यही बताने की कोशिश करेंगे की वीसा,मास्टर कार्ड और रु-पे कार्ड क्या होता है और कोनसा कार्ड हमारे लिए अच्छा होगा.लेकिन हम पहिले ATM कार्ड यानी हमारे डेबिट कार्ड के बारे में थोडा जान लेते है.

एटीएम/डेबिट कार्ड की शुरवात :

सालो पहिले अगर आपके पास बेंक खाता होता था तो आपको पैसे जमा करने और निकालने के लिए बेंक में जाना पड़ता था.

लेकिन उसमे एक समस्या थी जब बेंक होते थे जैसे रात के समय ,छुट्टी के दिन या फिर बेंको में हड़ताल हो उस समय आप अपने पैसे चाह कर भी निकला नाही सकते थे इसी प्रॉब्लम का हल साल 1967 में इंग्लैंड में निकला गया जहा आटोमेटिक टेलर मशीन व्दारा पैसे निकाले गए.

डेबिट कार्ड पर क्यों लिखा होता है वीजा कार्ड ,मास्टर कार्ड और रु-पेय कार्ड ? Debit card konsa lena chahiye

भारत के बेंको में ATM (आटोमेटिक टेलर मशीन) उपयोग की शुरुवात साल 1987 में हुई ,अब आप ATM के व्दारा कभी भी 24 घंटे साल के 365  दिन आपने बेंक खाते से पैसे निकले सकते थे.चाहे रात का समय हो ,बेंक बंद हो या बेंक कर्मचारियो की हड़ताल हो.

लेकिन एटीएम के उपयोग के साथ लोगो की जरूरते भी बढती गई और एटीएम मशीन के साथ एक समस्या थी आप किसी व्यकी को पेमेंट नही कर पाते थे नहीं दुसरे बेंक के एटीएम से पैसे निकाल पाते थे यानी आप इंटर बेंक transaction नही कर पाते थे, उदाहरण के और पर अगर देखे तो आपके पास अगर  ICICI बेंक का एटीएम है तो आप बेंक ऑफ़ बरोडा के एटीएम मशीन से पैसे नही निकल सकते थे,इसी समस्या को दूर करने के लिए शरूरत होगी है VISA Card और Master Card जैसे कंपनीयो की.

क्या है Visa Card और Master Card ?

वीसा कार्ड और मास्टर कार्ड यह दोने अमरीका की कंपनिया है  जो बेंको के साथ ‘ Card network ‘के तौर पर काम करती है और बदले में बेंको से कुछ फीस लेती है है,अब समजते है कार्ड नेटवर्क आखिर क्या होता है? सालो पहिले एक बेंक के एटीएम से आप दुसरे बेंक से पैसे नही निकाल सकते थे क्यों की एक बेंक दुसरे बेंक  को अपने ग्राहकों की जानकारी साझा नही करते थे,इसी लिए वीसा और मास्टर कार्ड जैसे कंपनीयो की शुरुवात हुई जो बेंको के कार्ड नेटवर्क की सुविधां देने लगे इससे हुआ यह की जो जो बेंक इस नेटवक से जुड़े है.

वह एक अपना डेटा वीसा या मास्टर कार्ड जैसे कंपनियों को देंगे इस तरह एक बेंक को दुसरे बेंक को ग्राहक की जानकरी देनी भी पड़ेगी और ग्राहक दुसरे बेंक के एटीएम से पैसे निकला भी पायेगा क्यु की वीसा कार्ड या मास्टर कार्ड उस ग्राहक को verify कर लेंगे.

डेबिट कार्ड पर क्यों लिखा होता है वीजा कार्ड ,मास्टर कार्ड और रु-पेय कार्ड ? Debit card konsa lena chahiye

इसी के साथ वीसा कार्ड और मास्टर कार्ड ऑनलाइन शौपिंग में पेमेंट,otp सिक्यूरिटी और अन्य सुविधा कार्ड धारक को देने लगे जिसके बेंक आपसे चार्ज लेकर इस कंपनियों को देते है और साथ ही आपकी जानकारी जिस बेंक में आपका खाता है उसके साथ इन कंपनियों के पास भी रहती है , अगर हम प्रतियोगिता की बात करे जसे Visa vs Mastercard vs RuPay market share कितना है तो भारत के डेबिट कार्ड बाज़ार में वीसा कार्ड और मास्टर कार्ड हिस्सा 70% है,Rupay कार्ड का हिस्सा अभी थोडा कम है.

Rupay कार्ड शुरुवात :

भारत के बेंकिंग सिस्टम में से  वीसा कार्ड और मास्टर कार्ड जैसी कंपनीयो के वर्चस्व को कम करने के लिए 8 मई 2014 के दिन NPCI यानी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया व्दारा रु-पेय कार्ड की शुरुवात की गई थी ,रु-पेय कार्ड भी वीसा और मास्टर कार्ड जैसे स्वदेशी ‘Card Network’ है यह भी अपने ग्राहकों को के लिए इंटर बेंक भुगतान की सुविधा देता है और आज के दिनों में best debit card in india है और हम भारतीयों की पहली पसंद बना हुआ है!

Rupay card

शुरवाती दिनो में रु-पेय कार्ड सिर्फ भारत में ही मान्य था लेकिन वर्तमान में आप इससे अंतरराष्ट्रीय लेंन देन भी कर सकते है,इसके लिए आपके पास रु-पेय platinum कार्ड होना जरूरी है. रु-पेय कार्ड साथ में Card Network की सुविधा डेबिट कार्ड के साथ क्रेडिट कार्ड ,प्री-पेड कार्ड,कॉर्पोरेट कार्ड पर भी देता है.

वीसा कार्ड ,मास्टर कार्ड या रु-पेय कार्ड इस्तेमाल के लिए कोनसा बेस्ट है?

दोस्तों अगर वीसा ,मास्टर कार्ड और रु-पेय कार्ड में तीनो की बात करे तो तीनो ही डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध है और तीनो ही Card Network कंपनिया है तीनो ही बेस्ट है अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर तीनो ही मान्य है तो फिर आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की konsa debit card best hai लेकिन अगर आप वीसा और मास्टर कार्ड की बात करे तो यह विदेशी कंपनिया है जबकि रु-पेय कार्ड स्वदेशी कंपनी है क्युकी आपका डेटा बेंक इस कंपनियों के साथ साझा करता है.

सुविधा के हिसाब से आपको वीसा कार्ड  और मास्टर कार्ड का उपयोग भी कर सकते है क्युकी यह पुरानी कंपनिया है इनका नेटवक काफी बड़ा है लेकिन आप स्वदेशी कार्ड नेटवर्क का उपयोग करना चाहते है तो रु-पेय कार्ड का उपयोग कर सकते है ,यही काफी सुविधा जनक और स्वदेशी होने के कारण सुरक्षित भी है.

आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा कृपया आपने सुझाव comment में जरूर लिखे.

धन्यवाद..

अन्य लेख : क्रेडिट कार्ड vs पर्सनल लोन

Leave a Comment