
इस लेख में हम e shram card benefits के बारे में आपको बताने का प्रयास करेंगे और साथ ही यह भी जानेगे की आप कैसे इ श्रम कार्ड के बना सकते है.
इ श्रम कार्ड क्या होता है?
इ श्रम कार्ड यह भारत सरकार व्दारा कामगारों के लिए शुरू की हुई योजना है जिसका उदेश असंघटित क्षेत्र के कामगारों की जानकरी को संघटित करना है असंघटित जैसे मजदूर,ड्राईवर,टेलर,पैन्टर.
इ श्रम कार्ड के माध्यम से भारत सरकार कामगारों की जानकारी जुटाती है जैसे उनका नाम,पता,काम की जानकारी इसी के साथ इस योजना का उद्देस कामगारों तक विविध सराकरी योजनाये और लाभ पोहचाना है.
इ-श्रम कार्ड के फायदे|E Shram card benefits
इ श्रम कार्ड क्या होता है यह हमने जान लिया अब जानते है की इ श्रम कार्ड बनाने के क्या फायदे है
- इ श्रम कार्ड बनाने से आपकी जानकरी पोर्टल पर दर्ज हो जाती है अब असंगटित कामगार नहीं रहते
- इस योजना के तहत कामगारों को भारत सरकार व्दारा रु 2 लाख का दुर्घटना विमा मिलता है
- आर्थिक सहाय के तौर पर आप इ श्रम कार्ड योजना के तहत बेंक से 1 लाख रु तक का लोन लेने पात्र हो जाते है.
- इ श्रम कार्ड में रजिस्टर होने के साथ ही रोजगार और मजदूर कानून के तहत आप को रोजगार कानूनी सुरक्षा प्राप्त होती है जैसे मिनिमम वेतन आधिनियम,रोजगार भत्ता वगेरे.
- सरकारी सहायता सीधे आपके बेंक खाते में जमा की जाती है
- इ श्रम कार्ड को आप पहचान के प्रमाणपत्र के तौर पर भी उपयोग कर सकते है.
श्रम कार्ड में रजिस्टर कैसे करे?
इ श्रम कार्ड में रजिस्टर करने के लिए सबसे पाहिले आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है आपका आधारकार्ड और बेंक डिटेल के लिए बेंक पासबुक अनिवार्य है.

जिसे आप नॉमिनी करना चाहते है परिवार के उस सदस्य का आधारकार्ड आपके पास होना जरूरी है साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है क्यों की इ श्रम कार्ड संबधित सभी जानकारी आपको उसी मोबाइल नंबर पर sms व्दारा प्राप्त होगी.
- इ श्रम कार्ड रजिस्टर करने के लिए आपको इ श्रम कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसकी लिंक कुछ इस प्रकार है https://eshram.gov.in
- जहा आपको ‘ई-श्रम पर रजिस्टर करें‘ इस ऑप्शन का चयन करना होगा आपकी मोबाइल नम्बर से रजिस्टर करना होगा
- अगले स्टेप में आपको आधारकार्ड नंबर डालना है फिर आपके आधारकार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसे आपको फिल कर देना है.
- अब आपको आधारकार्ड का में जो आपका डाटा है वह जैसे आपका नाम,जन्म तिथि,लिंक,पता दिखाई देगा जिसे आपको जैसे है वैसे रहने देना है
- अब आपको आधिक जानकरी में आप क्या काम करते है नॉमिनी डिटेल भर देनी है और अंत में फाइनल सबमिट करना है इस तरह आपका इ श्रम कार्ड बन जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
- अगर आप ऑनलाइन रजिस्टर खुद नहीं कर सकते तो आप नजदीकी CSC कोमन सर्विस सेण्टर पर जाकर भी नामाकंन करावा सकते है.
इ श्रम कार्ड बनाने के लिए कौन पात्र नहीं है?
- जो व्यक्ति सरकारी या अर्ध सरकारी कर्मचारी है
- जो pension प्राप्त करते है
- जिनका EPFO में पीफ जमा करते है वह
- जिनकी आयु 18 साल से कम है
- जो व्यकी आयकर रिटर्न भरते है
उपरोक्त सभी व्यक्ति इ श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्र नहीं है.
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको इ-श्रम कार्ड के फायदे|E Shram card benefits को संशिप्त में बताने का प्रयाश किया है और कैसे आप इ श्रम कार्ड रजिस्टर कर सकते है वह भी बताने का प्रयास किया है अधिक जानकारी के लिए आप आपने सरकारी रोजगार केंद्र पर जाकर भी विस्तृत जानकारी ले सकते है,आपको हमारा लेख कैसा लगा और आपके सुझाव हमें जरूर कमेंट करे
धन्यवाद्..
अन्य लेख पीएम किसान योजना
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.