2023 में कैसे करें EPF/EPS पीफ में ई-नॉमिनेशन ? जाने पूरी प्रक्रिया/epfo me nomination kaise kare.

2023 में कैसे करें EPF/EPS पीफ में ई-नॉमिनेशन ? जाने पूरी प्रक्रिया

दोस्तों अगर आप भी pf धारक है और हर महीने आप का pf कटता है तो आप को भी आपने pf portal पर इ-नॉमिनी  करना अनिवार्य है आपके मनमे सवाल आता होगा की epfo me nomination kaise kare तो आज के आज ब्लॉग में हम जानेगे की आप कैसे अपने PF portal मे घर बैठे खुद से इ-नॉमिनी ऐड कर सकते है.

EPFO क्या होता है?

EPFO यानी जिसे आम भाषा में PF फंड भी कहते है उसका फुल फॉर्म Employees’ Provident Fund Organisation (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) है जिसकी स्थापना कर्मचारियों के भविष्यो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुई की गई थी,जिसमे कर्मचारी आपनी तनखाह से कुछ बचत कर सके और भविष्य में वही बचत बेटा/बेटी की पढाई,शादी,घर बनाना,हॉस्पिटल के खर्च में काम आ सके.
EPFO में 3 प्रकार से राशी जमा की जाती है एक कर्मचारी शेर (Employee Share),Employer Share (नितोक्ता शेर) और अंत में Pension share (पेंशन पार्ट) के और पर जमा की जाती है,जब भी कर्यचारी नोकरी छोड़ता है या सेवानिवृत होता है तक वह ये पूरी राशी निकाल सकता है या pf निकाल कर पेंशन हर महीने ले सकता है.उसे हर साल जमा हुई राशी पर 8.15% के हिसाब से सालाना व्याज मिलाता है.

ई-नॉमिनेशन (e-nominee) क्या जरूरी है?Epfo me nomination kaise kare और इसकी प्रक्रिया क्या है?

अगर आप pf धारक है तो आपको pf portal पर इ-नॉमिनी करना अनिवार्य है तो हम जानेगे की कैसे आप Epfo me nomination kaise kare जिससे अब भी आप pf फण्ड से पैसे निकलेगे तो आपको दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा,और नॉमिनी ऐड करने पर जब भी अगर कोई दुर्घटना होती है तो आपके नॉमिनी को पैसे मिलने पात्र होंगे.
अब जानते है आपको इ-नॉमिनीनेशन  (e-nominee) का फॉर्म कैसे भरना है.
1.सब से पहिले आपको EPFO के UNA portal पर जाना होगा जिसके लिए इस लिंक पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ click करे,उसके बाद आपको अपने UNA नंबर और पासवर्ड व्दारा लॉग-इन करना होगा .

EPFO me nominee kaise kare

2. लॉग इन होने के आपके सामने main पेज खुलेगा जिसमे आपको view आप्शन पर click करना है और बाद में profile पर click करे.

EPFO e-nominee

3.प्रोफाइल पेज आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जिसमे आपको अपने यानी pf धारक की जानकारी देखने मिलेगी आपको उसमे अपना फोटो Change Photo के आप्शन के उपयोग से अपलोड करना है और अपनी permanent और current address डिटेल्स उसके भर देने के बाद सेव कर देंगा है इसके आलावा आपको कोई और डिटेल्स नही भरनी है .

EPFO e-nominee

4.प्रोफाइल अपडेट करने के बाद आपको फिर से main पेज पर आ जाना है और अब आपको Manage आप्शन पर click करना है ,उसी में आपको E-Nominee का आप्शन दिखाई देगा उसी पर आपको click करना होगा,इ-नॉमिनी का आप्शन कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.

EPFO e-nominee

5.इ-नॉमिनी के पेज पर आपसे इस सवाल पूछा जाएगा की nominee कोई फॅमिली का सदस्य है या कोई और व्यक्ति जिसे आप अपना nominee बना रहे है तो आपको yes या no पर click करना है.

EPFO e-nominee

6.आपको एक बॉक्स देखने ने मिलेगा जिसमे आपको nominee का 12 अंको का आधार नंबर,आधार के हिसाब से पूरा नाम,जन्म तिथि,जेंडर,आपके साथ nominee का क्या संबध है (जैसे माता,पिता,पत्नी वगैरे),पता भरना होगा  और फोटो अपलोड करे,आधार की permission वाले बॉक्स पर tick करे और ‘Save family Details’ करे,आप एक से अधिक nominee भी ऐड कर सकते है जिसमे 100% के अनुसार आप शेर उन्हें दे सकते है जैसे 50-50 या फिर 40-60 वह आपके उपर निर्भर करता है.

EPFO e-nominee

7.Save family Details करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page खुलेगा जिसमे आपको डिजिटल साइन व्दारा फॉर्म को submit करना होगा पहिले आधार नंबर पर click करे अपना 12 अंको आधार नंबर दर्ज करे Get otp आप्शन पर click करे आपको आधार से register नंबर पर 6 अंको का otp आएगा उसे डाले और submit  करे,इस तरह आप इ-नॉमिनी की पूरी प्रक्रिया कर लेंगे.

EPFO e-nominee

8.नीचे दिए गए इमेज में आप देख पाएंगे की Nomination Successful हो गया है जिस दिन यह हुआ है उसकी तारीख और समय भी आप देख पाएंगे साथ ही nominee details के नीचे दिए गए option पर click करके आप PDF फॉर्म भी Download कर सकेंगे.

EPFO e-nominee

आशा करते है आपको हमारे इस blog से मदत हुई होगी,कृपया आपने सुझाव comment में जरूर लिखे.

धन्यवाद..

Leave a Comment