
फॉर्म 15G किसे भरना अनिवार्य है? Form 15G for pf withdrawal
‘PF में फॉर्म 15G कैसे भरे ? और फॉर्म 15G किसे भरना अनिवार्य है? ‘ इस विषय पर ही हमारा यह लेख है , अगर आपका प्रोविडेंट फंड (pf) अगर 50000 रुपये से ज्यादा है और आपकी कुल सर्विस हिस्ट्री 5 साल से कम है तो आपको फॉर्म 15G भरना अनिवार्य है,और अगर आपका pf अमाउंट 50000 से कम है सर्विस भी 5 ज्यादा है तो आपको फॉर्म 15G नही भरना है. औए आप जानना चाहते है की 15g फॉर्म कैसे भरा जाता है तो हमारा लेख पूरा पड़े जो इस विषय में आपकी मदत करेगा!
Download Link :Sample Form 15G , Form 15G)

फॉर्म 15G इनकम टैक्स से संबधित एक डिक्लेरेशन फॉर्म होता है जिसमे आप यह बताते है की आप की कुल सालाना आय टेक्स स्लैब से कम है और आप किसि भी प्रकार का कर देने पात्र नाही है,लेकिन आप 15G नही भरेंगे तो आपकी कुल pf राशी से 10% तक काटा जायेगा और अगर पेनकार्ड की KYC una पोर्टल पर बाकि है तो कुल राशी का 30% भी काटा जा सकता है. काटे हुए TDS को आपको financial year जब ख़तम होगा तब आपको क्लेम करना होगा अगर वह रिफंड होने के पात्र होगा तो वह आपको वापिस मिल जायेगा.
PF में फॉर्म 15G कैसे भरे ?
इस टॉपिक में हम ‘PF में फॉर्म 15G कैसे भरे‘ ने की सविस्तार जानकरी हम इस भग में देंगे सबसे पहिले आपको नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कारण है,जो कुछ इस प्रकार 3 भागो में दिखाई देगा.


फॉर्म 15G में आपको 3 पेज दिखाई देंगे जिसमे से आपको सिर्फ पार्ट 1 भरना होता है और पेज 1 पर 2 जगह pf होल्डर के sing लेने होते है.
अब जानते है की पार्ट 1 कैसे भरे
- कोलोम 1 से लेकर 14 तक आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स,पेनकार्ड नंबर,पता,मोबाईल नंबर औरईमेल भरना होगा.
- 15 नंबर के कोलोम में आपको NO पर टिक करना है.
- 16 नंबर के कोलोम में आपको कुल pf राशी लिखनी है.
- 17 नंबर में आपको उस साल यानी उस financial year में जो कुल आमदनी हुई है उसे लिखना होगा
- 18 नंबर के कोलोम में अगर आपने इससे पहिले भी कोई फॉर्म 15G भरा है टन उसकी डिटेल्स डाले और अगर नही भरा है तो उस कोलोम को ख़ाली छोड़ दे.
- 19 में आपको Sl no की जगह 1 लिखे ,’Identification number of relevant investment/account ,etc’के कोलोम में अपना UNA नंबर लिखे,’Nature of income’ की जगह आपको EPFO लिखना है,’Section under which tax is deductible’ के कोलोम में आपको सेक्शन ‘192A’ लिखना है और अन्त में ‘Amount of income’ में कुल pf अमाउंट डालना होगा.
Declaration /Verification पार्ट
यह पार्ट भरना एकदम आसन है इसमे सिर्फ आपको आपका नाम और जिस जगह Financial year पूछा है वह चालु वित्तीय वर्ष जैसे 2023-2024 है चालु वित्तीय वर्ष है और जहा assessment year है वहा आने वाला वित्तीय वर्ष जैसे 2024-2025 होगा.
आप की सुविधा के लिए हमने भरा हुआ Form 15G download PDF में नीचे दिए लिंक से फॉर्म की लिंक और फॉर्म 15G की लिंक नीचे डे राखी है कृपया आप उसके व्दारा भी फॉर्म 15G आसानी से भर सकते है.
Form 15G Sample
Download Link
आशा करते है हमारा लेख आपको पसंद आया होगा कृपया आपने सुजाव comment में जरूर लिखे
धन्यवाद..
अन्य महत्पूर्ण लेख : PF में आने वाले ‘Bank Name mismatch’ Error का समाधान आसन भाषा में
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.