पासवर्ड भूल गए तो ? घर बैठे UNA Portal PF का पासवर्ड बदले How to forget PF/UNA portal Password

मित्रो ,आपके मन में भी एक सवाल आता होगा की How to forget PF/UNA portal Password तो आज के इस लेख में सीखेंगे की आप घर बैठे बिना किसी की मदत के UNA पोर्टल पर अपना पासवर्ड कैसे बदल सकते है .

नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आपको इंटरफ़ेस दिखाई देगा 

  • उपरोक्त फोटो आपको राईट साइड पर FORGOT PASSWORD का Option दिखेका जिसपे आपको Click करना होगा 
  • उसके बाद आपको  अपना UNA नंबर और Captcha डालना होगा,उसके बाद में Submit बटन पर click कीजिये.
  • उपरोक्त दिए गए इमेज में आपको आपके आधार कार्ड  के अनुसार आपका नाम,जन्म तारीख और जेंडर डालना होगा ,और verify button दबाये. 
  • आधारकार्ड अनुसार डाटा मैच हो जाने पर नीचे दिए इमेज अनुसार AADHAR NUMBER का Option  खुल जायेगा.
  •     बाद में आपको इसमे अपना आधारकार्ड नंबर डालना होगा और साथ में Captcha Code डालना होगा बाद में Verify button पर click करे.
  • डाटा verify होने के बाद अपना आधारकार्ड में जो मोबाईल नंबर लिंक है वह डाले उसके बाद आपके register नंबर पर OTP आएगा वह डाले और verify करे.
  • OTP  सफलता पूर्वक verify होने के बाद आप नया पासवर्ड डाल सकते है

       आशा है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और पासवर्ड रिसेट करने में आपकी मदद हुई होगी.

Leave a Comment