कोटक नेट बैंकिंग बनाये सिर्फ 5 मिनिट में|Kotak net banking banaye sirf 5 minute me|

Kotak net banking banaye sirf 5 minute me|
Kotak net banking banaye sirf 5 minute me|

Kotak net banking banaye sirf 5 minute me: दोस्तों अगर आपका कोटक महिंद्रा बेंक में किसी भी प्रकार का सेविंग खाता या करंट खाता है और अपने अभी तक नेट बेंकिंग id और पासवर्ड नहीं बनाया है तो हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे की आप कैसे सिर्फ 5 मिनिट में Kotak net banking बना है.

कैसे बनाये कोटक नेट बेंकिंग?

आपको कोटक महिंद्रा बेंक खाते की नेट बेंकिंग चालू करने के निचे दिए गई प्रकिया का फोलो करना होगा जिसकी मदत से आप आसानी नी कोटक नेट बैंकिंग बना सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनिट में,तो चलिए जानते है क्या है वो फुल प्रोसेस.

कोटक नेट बैंकिंग बनाने के लिए आपको पास कुछ डिटेल्स होनी जरूरी है जैसे CRN नंबर,डेबिट कार्ड और बेंक के साथ जो मोबाईल नंबर लिंक है वो नंबर.

  • कोटक नेट बेंकिंग बनाने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बेंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,कोटक महिंद्रा बेंक नेट बेंकिंग लिंक : Kotak Mahindra Bank
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा जहा आपको अपने CRN नंबर को दर्ज कर देना है और साथ ही में आपको Captcha भी दर्ज करना है और आगे बढ़ने के लिए Next बटन पर क्लिक करे.
Kotak net banking banaye sirf 5 minute me|

  • अब आपके रजिस्टर यानी जो मोबाइल नंबर बेंक के साथ लिंक है उस नंबर पर एक otp आएगा,otp को दर्ज करके के बाद आपको next बटन पर क्लिक होगा.
  • अगले पेज पर अब आपको अपने एटीएम यानी डेबिट कार्ड संबधित जानकरी पूछी जाएगी जैसे कार्ड का नंबर,expire date,CCV नंबर और 6 अंको का कार्ड का पिन सारा डाटा फिल करे अंत में next बटन पर क्लिक करके आगे बढे
  • अब आपके सामने Set new password का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको जो password आप अपनी नेट बेंकिंग का रखना चाहते है वो लिखना होगा,लेकिंग password कॉम्बिनेशन शब्द ,अंक और सिम्बोल में होने चाहिए जिससे आपका password अधिक सुरक्षित हो सकते उदहारण के तौर पर समझे जैसे ‘Bank@8925’, इस तरह के password आप लिंक सकते है.
  • आपको password 2 बार लिखना होगा और बाद में Sumbit बटन पर क्लिक करे,’New password set’ इस तरह का मेसेज अंत में आपको दिखाई देगा यानी अब आपका Kotak net banking ban गया है,अब आप फिर से लॉग इन पेज पर जाकर CRN नंबर और अपने password से लॉग इन कर सकते है.

कोटक नेट बैंकिंग संबधित पूछे जाने वाले प्रश्न.

#कोटक नेट बेंकिंग मोबाइल से बना सकते है?

हां,आप Kotak net banking मोबाईल और कंप्यूटर दोनों के माध्यम से बना सकते आपके पास CRN नंबर,डेबिट कार्ड होना जरूरी है.

#कोटक नेट बेंकिंग के फायदे क्या होते है?

कोटक नेट बेंकिंग या किसी भी अन्य बेंक के बेंकिग के अनेक फायदे होते है जैसे आप बेंकिंग सुविधावो का ऑनलाइन उपयोग कर सकते है जैसे इ बेंक स्टेटमेंट,बेलेंस चेक करना,चेक स्टॉप करना,डेबिट कार्ड आर्डर करना लोन के लिए ऑटो डेबिट या इ-नाच करना और अन्य..

#क्या कोटक नेट बेंकिंग सुरक्षित है?

हां,कोटक नेट बेंकिंग एक दम सुरक्षित है लेकिंग आपको किसी भी बेंक के नेट बेंकिंग का उपयोग सावधानी से करना होता है और किसी के साथ भी आपनी नेट बेंकिंग Id, password और otp शेर ना करे.

#कोटक नेट बैंकिंग कितने समय में एक्टिव होता ?

जैसे ही आप आपका password सेट कर देते है और लोगइन पेज से लॉगइन करते ही आपका Kotak Net Benking एक्टिव हो जाता है आपको किसी भी प्रकार की रुकने की जरूरत नहीं होती.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Kotak net banking banaye sirf 5 minute me इस विषय को विस्तार से और आसन भाषा में बताने का प्रयत्न किया है आशा करते है हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा आपके सुझाव हमें comment बॉक्स में जरूर लिखे.

अन्य लेख: मोबाइल से बैंक में खाता खोले

Leave a Comment