PF पासबुक का बेलेंस चेक करना सीखे Learn how to check and calculate PF passbook

PF Passbook मे Employee, Employer शेर और Pension की गणना सीखे

मित्रो ,आज के इस लेख में Learn how to check and calculate PF passbook के बारे में सीखेंगे की आप घर बैठे बिना किसी की मदत के आप PF पासबुक में Employee और Employer शेर देख सकते है,और साथ ही में आप जान सकते है की पेंसन की गणना कैसे करनी है 

तो पहिले हमें वेब ब्राउसर द्वारा  https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login इस लिंक पर जाना होगा,उसके बाद हमें नीचे दिए गया इंटरफ़ेस दिखाई देगा

PF Passbook

उपरोक्त दिए गिए चित्र में आपको पहिले EPFO का logo नजर आएगा ,उसी के ठीक नीचे UNA और PASSWORD का option दिखाई देगा जिसमे आपको आपकी UNA ID और पासवर्ड डाल देना है 

उसके बाद में आपको दिखाई दे रहे captcha कोड को भर के sing in के button को क्लीक कर देना होगा.

इसी के साथ आपकी PF पासबुक खुल जाएगी ,जो कुछ नीचे दिए गए चित्र अनुसार होगी

 साल 2023 में पासबुक अपडेट हुई जो कुछ इस प्रकार है जिसमे आपको राईट साइड पर आपका नाम और लोग आउट बटन देखने मिलेगा और लेफ्ट साइड पर अन्य आप्शन.

अगर आपको आपका pf बेलेस देखना हो तो passbook वाले ओप्सन पर click करना होगा जो इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार होगा .

उपरोक्त चित्र में जैसे आप देख पा रहे है की लास्ट में Closing Balance है उसमे ३ तरह की Amount दिख रही है जसे Employee Share ,Employer Share और Pension.

तो दोस्तों में आपको बता दु की PF की कुल राशी की गणना करना एक दम सरल है.

Employer share वो राशी होती जो आप के द्वारा दी जाती है इसी प्रकार Employer Share आपकी कंपनी द्वारा जमा किया जाता है और Pension पार्ट भी,आसन भाषा मे कहे तो आपको इन तिनो को प्लस करना है.

उदाहरन के तुर पे अगर आपका  Employee Share 14378+ Employer Share 20733 + Pension 62125

तो आपकी PF खाते की कुल राशी 97236 होगी.

आप passbook में आपकी कुल जॉब सर्विस भी देख सकते है जिसके लिए आपको Service Histroy आप्शन पर क्लीक करना होगा.

सर्विस Histroy में आप आपने पहिले कहा काम किया है और अब कहा आप काम कर रहे है वो तारीख के साथ देख सकते है.आपकी कुल सर्विस कितने साल की है ये भी आप देख सकते है.

इसी प्रकार आप के द्वारा किये गए CLAIM को भी आप देख सकते है

जिसे CLAIM की स्तिथि ,CLAIM की राशी और क्लेम किस तारीख के दिन पास हुवा है यह भी देख सकते है.

आशा है हमारा ब्लॉग आपको पसंद आया होगा,कमेंट द्वारा आपके सुझाव पोस्ट करे.

अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क भी कर सकते है : nareshmistry005@gmail.com 

Leave a Comment