LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है | LIC Plan-5 Years Double Money

LIC Plan-5 Years Double Money

LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है | LIC Plan-5 Years Double Money: आज के लेख में हम बात करेंगे उन Lic plan की जिनमे लगभग 5 सालो के अन्दर आपका निवेश दोगुना हो जायेगा,साथ ही में आपको एक अच्छी जीवन विमा पोलिसी प्राप्त होगी.

एक लेख के माध्यम से हम प्रयास करेंगे उन कुछ बेहतरीन Lic plan के बारे में आपको सटीक जानकरी दे सके और LIC में कितने साल में पैसे डबल होता है इस प्रश्न का उत्तर भी दे सके |

LIC क्या है?

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (Life insurance corporation of India) यानि जिसे हम LIC भी यह विमा शेत्र की सबसे भरोसे मंद कंपनी है जिसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 के दिन भारत सरकार व्दारा की गई थी,जिसका उद्धेश आम आदमी तक जीवन विमा को पोहचना और विमा का महत्व जन जन को समजाना था.

बाज़ार में LIC की हिस्सेदारी 40.58 % व्यक्तिगत और 76.65% समूह (ग्रुप) इन्सोरंस में है,LIC ना ही एक भरोसे मंद विमा कंपनी है और हर भारतवासी की जीवन विमा लेने के लिए पहिली पसंद है.

LIC के बेहतीन प्लान | LIC Plan-5 Years Double Money

LIC में कितने साल में पैसे डबल होता है अगर यह सवाल आपके मन में अगर बार बार आता है तो हम बात करने जा रहे है ,LIC के कुछ बहरीन प्लान है जिनसे आप आपने निवेश को LIC Plan-5 Years Double Money लगभग डबल करा सकाते है,जिन प्लानस को हमने तीन श्रेणी में बताने का प्रयास किया है.

1. Retirement/Pension Plan

2. Micro Insurance Plan

LIC Retirement/Pension Plan

LIC Plan की अगर बात करे तो इनमे LIC Retirement और pension plan लम्बी अवधि के प्लान होते है जिनमे आप भविष्य की जरूरत के अनुसार विमा लेते है और निवेश करते है जैसे आप कितनी पेंशन पाना चाहते है या फिर आपको भविष्य में कितने पैसो की जरूरत पड़ेगी.

LIC Retirement/Pension Plan इस टॉपिक में हम आपको 2 शानदार प्लान के बारे में बताएँगे जिससे आप आपने निवेस पर अच्छे Return पा सकते है.

#LIC जीवन अक्षय VI (LIC jivan akshay VI)

LIC जीवन अक्षय VI प्लान में आप 30 साल की मिनिमन आयु से 85 साल तक आधिकतम आयु तक आप निवेश कर सकते है ,इस प्लान में आप ऑफलाइन माध्यम व्दारा 1 लाख रु और ऑनलाइन के व्दारा 1.5 लाख रु कम से कम निवेश कर सकते है और आधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है.

आप को सिंगल प्रीमियम व्दारा भुगतान करना होगा और बाद में आप मासिक,त्रिमासिक,अर्ध वार्षिक,और वार्षिक स्वरूप में भुगतान कर सकते है.

Eligibility CriteriaMinimumMaximum
उम्र 30 साल85 साल
खरीद मूल्य1 लाख रु (ऑफलाइन)
1.5 लाख रु (ऑनलाइन)
कोई सीमा नहीं
भुगतान का प्रकार सिंगल प्रीमियम
वार्षिकी देय
मासिक,त्रिमासिक,अर्ध वार्षिक,और वार्षिक

#LIC न्यू जीवन निधि प्लान (LIC New Jivan Nidhi)

LIC न्यु जीवन निधि प्लान में आप 20 साल की उम्र से 58 साल Regural Pay और 60 साल की उम्र तक single pay प्लान ले सकते है,पोलिस्य टर्म कम से कम 5 साल तक होगी और अधिकातम 35 साल तक आप premium भर सकते है.

premium की अगर बात करे तो आप रेगुरल पे में कम से कम 100000 रु और सिंगल पे में 150000 रु जमा कर सकते है,अधिकतम जमा करने की कोई सिमा नहीं है.

Eligibility CriteriaMinimumMaximum
उम्र 20 साल रेगुरल पे- 58 साल
सिंगल पे -60 साल
मुच्युरिटी 55 साल65 साल
पोलिसी टर्म 5 साल 35 साल
सम अस्सोर्डरेगुरल पे 100000
सिंगल पे-150000
कोई सीमा नहीं
प्रीमियम टर्म सिंगल पे-लम सम राशी
रेगुरल पे -मासिक,त्रिमासिक,अर्ध वार्षिक,और वार्षिक

LIC Micro Insurance Plan

LIC Plan-5 Years Double Money : LIC के माइक्रो इन्सोरण प्लान खासकर माध्यम वर्ग और कम इनकम सोर्स वाले लोगो के लिए बनाये गए है जिनसे उन्हें अच्छे रिटर्न प्राप्त हो सके,हम यहाँ ऐसे ही माइक्रो प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिन में आप निवेश को बढ़ा सकते है

#LIC New Jivan Mangal Plan

Lic Plan की अगर बात करे तो LIC की न्यू जीवन मंगल पोलिस्य बहुत शानदार है 18 से अधिक और 55 साल का कोई भी व्यक्ति एक पोलिसी को ले सकता है,जिसे आप कम से 5 साल तक और आधिकतम 13 साल के premium के तौर पर ले सकते.

Eligibility CriteriaMinimumMaximum
उम्र 18 साल55 साल
मुच्युरिटी 65 साल
पोलिसी टर्म
रेगुरल पे-सिंगल प्रीमियम
10 साल15 साल
प्रीमियम टर्म 5 साल13 साल

#Lic Policy के बारे में पूछे जाने वाले सवाल.

1.Lic में कितना ब्याज मिलता है?

Lic plan के अनुसार आपको अपने निवेश(investment) पर LIC व्दारा आपको रिटर्न दिए जाते है जो हर प्लान के हिसाब से अलग अलग हो सकते है.

2.Lic पर लोन कैसे मिलता है?

Lic पर आप आपनी प्लान पोलिसी के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते है आपको पोलिसी रासी के 90 % तक लोन मिल सकता है जिसमे आमतौर पर व्याज दर 10 से 12% वार्षिक होता है,आप lic की शाखा पर जाकर लोन के लिए आवेदन दे सकते है.

3.LIC में कौन सी पॉलिसी बेस्ट है?

Lic के सभी प्लान अच्छे है लेकिन अगर कुछ खास प्लान की अगर बात करे तो आप LIC जीवन अक्षय VI (LIC jivan akshay VI),LIC न्यू जीवन निधि प्लान (LIC New Jivan Nidhi) और LIC New Jivan Mangal Plan ले सकते है जो आपको ज्यादा रिटर्न दे सकते है.

4.पोलिसी की राशी और प्रीमियम का भुगतान कैसे कर सकते है?

पोलिसी राशी का और प्रीमियम का भुगतान आप केश के माध्यम या फिर ऑनलाइन नेट बैंकिग,डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड व्दारा LIC की webisite पर जाकर भी कर सकते है.

#निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस लेख में आप कैसे LIC Plan-5 Years Double Money और विविध lic plan के बारे विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है,हमरा उद्देश सिर्फ आप तक LIC प्लान की जानकारी पोहचना था, लेकिन हमारा अनुरोध रहेगा की आप किसी भी विमा पोलिसी में निवेश से पाहिले अपने अधिकुत Lic एजेंट से मार्गदर्शन जरूर ले सकते है,अगर आपके कुछ सुझाव है तो आप हमें comment बॉक्स में जरूर लिखे जिनसे हम आपके लिए इसी प्रकार की और भी जानकारी जुटा पाए!

धन्यवाद.

Leave a Comment