मोबाइल से बैंक में खाता खोले|Mobile Se Bank Khata Khole|2023 में सटीक जानकारी|

Mobile Se Bank Khata Khole

मोबाइल से बैंक में खाता खोले|Mobile Se Bank Khata Khole: दोस्तों अगर आप भी साल में 2023 नया बेंक खाता खोलना चाहते है तो आज के इस लेख में हम बताएँगे की आप कैसे Mobile Se Bank Khata Khole और सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताने का प्रयन्त करेंगे.

कैसे मोबाइल से बैंक में खाता खोले?Mobile Se Bank Khata Khole

अगर आप मोबाईल से बेंक में खाता खोल ना चाह रहे है तो आपके आप एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए और उसमे इन्टरनेट की सुविधा होनी आवश्यक है,जिससे आप घर बैठे Mobile Se Bank Khata Khol सकते है,आपके पास इन सुविधायो के आलावा आपके पास दस्तावेज के रूप में पहचान प्रमाणपत्र और पते का प्रमाणपत्र होना चाहिए.

अब जानते है की पहचान के प्रमाणपत्र और पते के प्रमाणपत्र के तौर पर आप किन दस्तावेज का उपयोग कर सकते है.

1.पहचान प्रमाणपत्र (Identity Card): पहचान प्रमाणपत्र बेंको के साथ आपकी पहचान सुनिचित्त करता है जिसमे अब ज्यादातर बेंको में e-kyc उपयोग होता है ,e-kyc के लिए हम आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है,आधा कार्ड का उपयोग करते समय हमें यह ध्यान रखना है की हमारा मोबाईल नंबर हमारे आधारकार्ड से लिंक हो जिससे हम आसानी से मोबाईल से बैंक खाता खोल सके.

2.पते का प्रमाणपत्र (Address Card ): पते के प्रमाणपत्र के रूप में हम जब Mobile Se Bank Khata khole ते समय आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है अगर हमारा करंट एड्रेस आधारकार्ड पर है तो हम उसे पते के प्रमाणपत्र ले तौर पर उपयोग कर सकते है,अगर हमारा आधारकार्ड किसी दुसरे पते का है तो हम गैस बिल,बिजली बिल,मोबाईल बिल और मान्य पते के प्रमाणपत्र का उपयोग कर सकते है.

कोनसा खाता खोले और कैसे?जाने पूरी प्रक्रिया!

Mobile Se Bank Khata Khole

Mobile Se Bank Khata Khole लेकिंग कोनसी बेंक का खोले अगर यह प्रश्न आपके मन में उठ रहा है तो बता दे 2023 जो हमारे हिसाब से अच्छा Saving account है वो है Kotak महिंद्रा बेंक का है जिसमे आपको 0 बैलेंस मेन्टेन करना है साथ ही आपको net-banking,debit card और cheuqe book की सुविधा दी जाती है.

आप घर बैठे आपने मोबइल से बेंक में खाता खोले सकते है और विडियो kyc के माध्यम से खाता वेरीफाई करा सकते है जिसमे आपको बेंक में जाने के कोई जरूरत नही होती,अगर आप विडियो kyc नही करना चाहते तो बेंक कर्मचारी आपके दिए हुए पते पर आकर kyc कर देते है जो काफी सुविधा जनक है.

कैसे खोले ?

  • मोबाइल से बेंक खाता खोलना बहुत आसन है आपको दिए गए लिंक पर click करना है कोटक सेविंग अकाउंट
  • आपके सामने के नया पेज open होगा जिसमे आपको अपना मोबाईल नंबर,ईमेल और एरिया पिनकोड देगा होगा,next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक Otp आएगा जिसे आप को सबमिट कर देना है.
  • अब आपको अपने पेनकार्ड और आधारकार्ड का नंबर डालना होगा जिसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर otp आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
  • अब आपको पते को वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपना व्यवसाय,जन्म तिथि और अन्य डाटा वेरीफाई करे.
  • अब आपको नॉमिनी ऐड करना होगा,अगर आप बाद में ऐड करना चाहते है तो कर सकते है.
  • अंत में आपको 6 अंको का लॉग इन पिन डालना होगा जो आप डेबिट कार्ड के पिन के तौर पर रख सकते है
  • सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर,IFSC कोड और CRN नंबर मिल जायेगा.

इस तरह आप आपने मोबाईल से बेंक में खाता खोल सकते है.

#मोबाईल से बेंक में खाता खोलने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न.

1.मोबाइल से बेंक में खाता कैसे खोले?

मोबाइल से बेंक में खाता खोलना बहुत आसन है आपके पास स्मार्ट फ़ोन और उसमे इन्टरनेट होना चाहिए,आप आधार कार्ड और पेनकार्ड के माध्यम से आसानी से बेंक खाता खोल सकते है.

2.मोबाईल से बेंक में खाता खोलना सुरक्षित है?

हां,मोबाईल से बेंक में खाता खोलना एक दम सुरक्षित है लेकिंग आपको को केवल बेंक की ही वेबसाइट या फिर एप से खाते खोलना है

3.कोनसी बेंक में खता ऑनलाइन खोल सकते?

साधारण तह सभी बेंक ऑनलाइन खता खोलने की सुविधा देते है जैसे BOB,SBI,HDFC,KOTAK,ICICI ,आप आपकी सुविधा अनुसार किसी भी बेंक खाते को खोल सकते है.

4.मोबाईल से खोले गए बेंक खाते में क्या सुविधा मिलती है?

मोबाइल से बेंक में खोले गए खाते में बहुत सी सुविधा दी जाती है जैसे नेट बैंकिंग,ऑनलाइन सर्विसेस,डेबिट कार्ड,चेक बुक,ऑनलाइन स्टेटमेंट.

5.बेंक ऑनलाइन खोले गए खाते का चार्ज लेते है क्या ?

बेंक मोबाइल से खोले गए खाते पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेते लेकिंग बेंक के नियम अनुसार आपको अन्य चार्ज देने पड़ते है जैसे डेबिट कार्ड चार्ज,sms चार्ज और जो बेंक व्दारा निरधारित होते है वो सभी चार्जेस.

निष्कर्ष

इस लेख में आप कैसे अपने Mobile Se Benk Khata Khole (मोबाईल से बेंक में खता खोले) इस विषय पर विस्तार में बताने की कोशिस की है,जिसमे आप बिना किसी के मदद के सेविंग अकाउंट खोल सकते है,लेख में में दिया गया कोटक बेंक का रेफरेंस सिर्फ समझाने के लिए आप किसि अन्य बेंक अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार खात खोल सकते है.

धन्यवाद.

Leave a Comment