मोबाइल से लोन कैसे ले|Online Loan Kaise Le|5 Best Loan App.

मोबाइल से लोन कैसे ले

दोस्तों अगर आप को भी पैसे की तंगी के कारण दिकक्तो का सामना कर रहे है और आप भी लोन लेने का सोच रहे है तो आज के इस लेख में हम आपको मोबाईल से लोन कैसे ले और Online Loan Kaise Le इस विषय पर विस्तार से बताएँगे,

और गुगेल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 5 बेस्ट लोन एप के बारे में भी हम चर्चा करेंगे जिनसे आप आसानी से अपने मोबाइल से लोन ले सकते है.

मोबाइल से लोन कैसे ले|Online Loan Kaise Le

Personal Loan Kya Hota Hai: आम तौर पर जो मोबाईल से लोन मिलता है वह पर्सनल लोन यानी व्यक्तिगत ऋण होता है यह लोन आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको बेंक या NBFC(गैर बेंकिंग वित्तीय) कंपनिया देती है,जिसमे आपके इनकम सोर्स यानी आमदनी के अनुसार आपको ऋण राशी 3 से 60 महीने के मासिक किश्तों के अनुसार दी जाती है.

व्यक्तिगत ऋण बैंक आपको विविध कारण के अनुसार ले सकते है जैसे व्यक्तिगत खर्चे के लिए,घर में कुछ सामान खरीदने के लिए,यात्रा के लिए,शादी के लिए इसके अलावा अन्य भी कारण हो सकते है जिनके लिए आप Personal Loan ले सकते है,व्यक्तिगत लोन में आपको बेंक में कोई गेरंटी देने की या कुछ भी गिरवी रखने की कुछ भी जरूरत नही होती है.

अब हम बात करते है की आप Online Loan Kaise Le सकते है आज कल गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे बेंको और NBFC कंपनी के ऐप मोजूद है जिनकी मदत से आप आसानी से घर घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते है,कुछ लोन ऐप व्दारा तो लोन राशी 24 घंटो में आपके बेंक में जमा करा दी जाती है.

लेकिंग मोबाईल से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने अनिवार्य है पहचान प्रमाणपत्र,पते का प्रमाणपत्र और बेंक पासबुक और इनके अलावा Debit card या Netbanking होना अनिवार्य है.

मोबाइल से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज.

मोबाईल से लोन कैसे ले यह जानने से पहिले आप जान दस्तावेज के बारे में जान ले की आपके पास कोनसे दस्तावेज होने जरूरी है आपके पास यह दस्तावेज होने अनिवार्य है जैसे पहचान प्रमाणपत्र,पते का प्रमाणपत्र और बेंक पासबुक और इनके अलावा Debit card या Net banking होना अनिवार्य है.

Identity Proof (पहचान प्रमाणपत्र) : मोबाईल से लोन या Online Loan लेने के लिए सबसे पहिले आपके पास पहचान प्रमाणपत्र होना जरूरी है जिससे बेंको को आपकी पहचान करने में आसानी हो,लोन में पहचान प्रमाणपत्र के तौर पर आप आपने आधार कार्ड,पेनकार्ड,वोटिंग कार्ड,पासपोर्ट का उपयोग कर सकते है लेकिंग ऑनलाइन में के डिजिटल KYC होती है इस कारण से ज्यादातर बेंक आधारकार्ड का आग्रह रखते है,आधारकार्ड में आपका Current मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.

Address Proof (पते का प्रमाणपत्र) : अगर आप मोबाईल से लोन चाहते है तो आपके पास पते का प्रमाणपत्र होना जरूरी है जिसमे आप आधारकार्ड,वोटिंग कार्ड ,बेंक पासबुक,गेस बील,मोबाईल का बिल,प्रॉपर्टी टेक्स बिल दे सकते है,ज्यादातर बेंक आधारकार्ड को ही पहचान और पते के प्रमाणपत्र के तौर पर स्वीकार कर लेते है.

Bank Passbook (बेंक पासबुक): जिस भी बेंक खाते में आप लोन की राशी लेना चाहते है उस बेंक खाते की पासबुक आपके पास होनी चाहिए जिसमे से आपको अपाना नाम,खाता संख्या,IFSC कोड लोन ऐप में डालना होगा.

Debit/ATM कार्ड या नेट बेंकिंग: मोबाईल से लोन लेने के लिए आपके पास आपके बेंक खाते का डेबिट कार्ड यानि एटीएम होना अनिवार्य है अथवा आपके पास उस बेंक खाते की नेट बेंकिंग id और password होना जरूरी है तभी आप online loan अपने उस सेविंग या जनधन खाते में ले सकते है.

डेबिट कार्ड या नेट बेंकिग से आपको बेंक को डिजिटल nach mandate देना होता है यह इस तरह की प्रक्रिया होती हैं जिसमे आप बेंक को आपने खाते से कुछ महीने के लिए डिजिटल माध्यम से अपनी किश्त काटने की परमिशन देते है जिससे हर माह आपके बेंक खाते से सुनिचित तारिक को किश्त आपने आप कट जाती है.

ऑनलाइन मोजूद 5 बेहतरीन लोन ऐप|5 Best Loan App

अब हम बात करते है वह कोनसी 5 बेहतरीन लोन ऐप है मोबाइल से लोन कैसे ले यह जान सकते है और आप आसानी से अपने मोबाईल से Online Loan ले सकते है और जो ऐप आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद है.

1.Navi

गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद Navi ऐप एक बेहतरीन लोन ऐप है जो आपको अधिकतम 20 लाख रु तक का लोन देती है जो आपको 72 महीनो के अधिकतम समय तक दिया जा सकता है Navi ऐप पूर्ण रूप से डिजिटल है इसमे आपको किसि भी प्रकार के फिजिकल दस्तावेज जमा करने की कोई जरूरत नाही होती.Navi में आपको लोन सालाना 9.9% से 45 % के व्याज दर पर दिया जाता है जो आपके सिबिल स्कोर और इनकम सोर्स पर निर्भर करता है,Navi सेलेरी वाले और स्वायम का व्यवसाय करने वाले लोगो को लोन प्रदान कराती है.

Navi ऐप में सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुरत 5 से 10 मिनिट में आपके बेंक खाते में पैसे जमा किया जाता है तुरंत लोन पाने के लिए यह एक अच्छी ऐप है.

2.Moneyview

Navi की तरह ही Moneyview भी एक बढ़िया ऐप है,जिसमे आपको 10 हजार रु से लेकर अधिकतम 5 लाख रु तक का लोन बढ़ी आसानी से मिल सकता है यह लोन ऐप आधिकतम 60 महीनो के लिए आपको लोन देती है,जिसका व्याजदर 16 % से लेकर 39 % तक होता है,Moneyview ऐप फॉर्म सबमिट करने के 24 घंटो में अन्दर पैसे आपके खाते में जमा कर देती है.

3.Fibe

Fibe कंपनी भी अपने वेब पोर्टल और ऐप व्दारा तुरन लोन देने के लिए जानी जाती है लेकिंग यह ऐप केवल उन्ही लोगो को लोन देती है जिनकी सैलरी और जिनकी इनकम बेंक खाते में रेगुरल आती है और इसमे लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर बढ़िया होना चाहिए,यह एप सैलरी वालो को और जो लोग स्वयंम का व्यवसाय करते है उन सभी इनकम स्त्रोत वालो को लोन प्रदान कराती है.

यह लोन आप आपको 5000 रु से लेकर 5 लाख रु तक का लोन देती है जो 3 महीने से लेकर 36 महीनो तक दिया जा सकता है जिसमे आपका व्याज दर 24 % अधिकतम हो सकता है,यह ऐप पूर्ण रूप से डिजिटल काम कराती है.आपको कम से कम आपने सैलरी अकाउंट के 3 महीने के बेंक स्टेटमेंट को नेट बेंकिंग या PDF व्दारा verify करवाना होगा,Fibe से लोन अमाउंट तुरंत आपके खाते में disburse किया जाता है.

4.Stashfin

गूगल प्ले स्टोर मोजूद Stashfin भी शानदार लोन आप है जिससे आप तुरंत क्रेडिट लिमिट पास सकते जो आप आपने बेंक खाते में आपके जरूरत के अनुसार ट्रासफर कर सकते है,Stashfin आपको 1000 रु से 5 लाख रु तक पर्सनल लोन क्रेडिट लाइन के तौर पर 1 महीने के लिए देता है जिसे आप इसे 3 से 36 महीने के मासिक किश्त व्दारा भी चूका सकते है.

अगर आप Stashfin से लोन लेते है तो आपको सालाना 11.99 % से 59.99% व्याज चुकाना पड़ सकता है,यह एप सैलरी वालो को और जो लोग स्वयंम का व्यवसाय करते है उन सभी इनकम स्त्रोत वालो को लोन प्रदान कराती है.

5.KreditBee

दोस्तों अगर आप का सिबिल स्कोर 0 और आप सोच रहे ‘मोबाईल से लोन कैसे ले ‘ तो KreditBee आपके लिए बढ़िया एप है,यह एप को 0 सिबिल पर भी लोन देती है और आप इस ऐप से लोन लेकर अपना सिबिल स्कोर भी बना सकते है.

KreditBee में पर्सनल लोन के अलावा शोपिंग लोन भी ले सकते है ,kreditBee आपको दो तरीके से लोन देता है एक है फ्लेक्सी पर्सनल लोन जिसमे आपको बिना बेंक Statement पर 1000 रु से लेकर 50 हजार रु तक का लोन मिल सकता है और दूसरा होता है Personal Loan for salaried जिनकी सैलरी कम से कम 15000 रु बेंक खाते में आती है उन्हें 400000 रु तक पर्सनल लोन यहाँ मिल सकता है.

मोबाईल से लोन कैसे ले|जाने पूरी प्रक्रिया

मोबाइल से लोन कैसे ले

मोबाईल से लोन कैसे ले इस प्रक्रिया को हम कुछ पॉइंट के माध्यम से को आपको बताने का पर्यंत करेगे,तक़रीबन सभी एप में एक जैसी प्रोसेस आपको फोलो करनी है जो कुछ इस प्रकार होंगी.

  • जिस आप से ऑनलाइन लोन लेना चाहते है उस एप को आपको गूगल प्ले स्टोर से download कर लेना है.
  • अपने मोबाइल नंबर से आपको Sing Up करना होगा आपको मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा उसे डाल दे
  • उसके के बाद आपको लोन एप में आपका नाम,जन्म तारीख,पेनकार्ड नंबर डालना होगा फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जो लोन एप व्दारा आपका सिबिल चेक करने के लिए होगा,otp डालने के बाद आपको कितने राशी का लोन मिल सकता है उसी का ऑफर दिखाई देगा.
  • ऑफर में आपको लोन राशी,लोन चुकाने का समय,व्याज दर,प्रोसेस चार्ज सभी का विवरण मिलेगा अगर आपको सभी शर्ते मान्य होगी तो ऑफर स्वीकार करे.
  • ऑफर स्वीकार करने के बाद आपको डिजिटल kyc करनी होगी जिसमे आपको पेनकार्ड,आधार कार्ड और आपकी सेल्फी ऑनलाइन अपलोड पड़ेगी.
  • kyc के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) या फिर नेट बेंकिंग के माध्यम से बेंक (लोन एप) ऑटो डेबिट यानि NACH Mandate के लिए स्वीकृति देनी होगी.
  • kyc और ऑटो डेबिट सेटअप के बाद आपको लोन अग्रीमेंट देखने मिलेगा जिसे आपको पढकर otp व्दारा स्वीकुत करना होगा
  • लोन के अंत में बेंक व्दारा लोन राशी तुरंत या फिर 24 घंटो के भीतर आपके बेंक खाते में जमा करा दी जाती है,बेंक आपको वेरिफिकेशन के लिए फ़ोन कोल भी कर सकते है.

आशा करते है की इस पूरी प्रकिया से आप जान गए होंगे कि मोबाइल से लोन कैसे ले.

मोबाईल से लोन लेने के फायदे और नुकसान.

फायदे

  • मोबाईल से लोन कैसे ले यह एक दम सरल विषय है जिससे आपको बेंक जाने की जरूरत नाही होती आप घर बैठे लोन अपने बेंक खाते में पा सकते है.
  • मोबाईल से लोन आपको तुरंत या 24 घंटो के भीतर मिल जाता है जो बेंक जाकर लेने से खाफी अच्छा है.
  • मोबाईल से लिया हुआ लोन लेना जितना आसन है उतना ही उसे बंद करना या फिर प्री क्लोज करना है आप ऐप से ही उसका पेमेंट कर उसे बंद कर सकते है.
  • मोबाईल से लिए हुए छोटे राशी के भुगतान पर भी आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है जो मित्र सिबिल स्कोर बनाना चाहते है उनके लिए मोबाईल लोन काफी अच्छा है.

नुकसान

  • मोबाईल से लोन लेते समय जरूरत अनुसार लोन ले क्युकी आपको कम समय के लिए भरी व्याज चुकाना पड़ सकता है.
  • अपनी किश्तों को समय पर भरे चाहे आपने कितनी भी छोटी राशी का लोन क्यों ना लिया हो नही तो आपका सिबिल स्कोर खरं हो सकता है
  • मोबाईल से लोन लेते समय बेंक या NBFC कंपनी की जाच कर ले क्यों की प्ले स्टोर पर बहुत सारी फर्जी ऐप मोजूद है जिनके व्दारा आप ठगे जा सकते है.
  • एक से आधिक छोटी लोन लेने से जब आप होम लोन जैसी बड़ी लोन लेंगे उसमे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है हो सके उतने कम लोन आप मोबाईल से ले.

मोबाईल से लोन ले ने के बारे में पूछे जाने वाले सवाल.

1.मोबाईल से लोन कैसे ले?

मोबाईल से लोन कैसे ले यह लोन लेना बड़ा आसन है आप सिर्फ आधार कार्ड और पेनकार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लोन ले सकते है आप NAVI.Moneyview,Fibe,Stashfin और Kreditbee एप व्दारा लोन ले सकते है.

2.आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

आपको ऑनलाइन लोन लेने के लिए आधारकार्ड के साथ पेनकार्ड और बेंक डिटेल्स की भी जरूरत होतीं है आपके पास यह 3 दस्तावेज होना आवश्यक है सिर्फ आधारकार्ड पर आप मोबाईल से लोन नाही ले सकते.

3.क्या ऑनलाइन लोन सुरक्षित होता है?

ऑनलाइन लोन लेना एकदम सुरक्षित होता है लेकिन ऑनलाइन लोन लेते समय आप जांच कर ले की जिस भी लोन ऐप से आप लोन ले रहे है वह RBI के अनुसार रजिस्टर है या नहीं,फर्जी ऐप से लोन लेना टाले.

4.लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है?

मोबाईल से लिए हुए लोन को न चुकाने पर आपको जेल नही हो सकती क्यों की यह civil matter के अंतर्गत आता है,लेकिंग बेंक व्दारा आपके पते पर रिकवरी के लिए एजेंट भेजे जाते है और बेंक आपको कानूनी नोटिस भी दे सकती है.

निष्कर्ष

मित्रो इस लेख के माध्यम से हमने मोबाईल से लोन कैसे ले और Online Loan Kaise Le इस बारे में हमारा एक छोटासा अनुभव आपके साथ साझा किया है और लोन लिए के लिए 5 Best Loan App के बारे में भी आपको बताना का प्रयास किया है,इस लेख के माध्यम से आप आसानी से आपकी अनुकूलता के अनुसार ऑनलाइन लोन ले सकते है,अगर आप कुछ पूछना चाहते है अथवा आपके कुछ सुझाव है तो हमें naresh@jankariindia.com लिख सकते है या नीचे comment कर सकते है.

धन्यवाद्.

Leave a Comment