पर्सनल लोन Vs क्रेडिट कार्ड ,जाने दोने का फर्क

Personal Loans vs. Credit Cards: What’s the Difference?
दोस्तों अगर आप को भी कभी पैसे की जरूरत पड़ी होगी तो आपने भी किसी से पैसे उधार लिए होंगे यही आपने आपके दोस्त,रिश्तेदार या सहकर्मी से कभी ना कभी लोन लिया ही होगा,पहिले के दौर में पुराने लोग यह मानते थे की जब तक जान पर न बन आये तब तक कर्जा नही लेना चाहिए,लेकिन आज के दौर में परिस्थिया विपरीत दिखाई पड़ती है जैसे हर कोई किसि ना किसी चीज के लिए लोन ले रहा है और बेंको व्दारा घर के लिए Home Loan , मोटर सायकल के लिए Bike Loan,व्यवसाय के लिए Business Loan,पढाई के लिए Education Loan ,पर्सनल उपयोग के लिए Personal Loan और भी के सारे लोन दिए जाते है.
पहिले लोन लेना इतना आसन नाही था आपको बेंक को चक्कर कटाने पड़ते थे बहुत सारा पेपर वर्क करना पड़ता था या फिर किसि साहूकार के पास उचे व्याज से लोन लेना पड़ता था लेकिन साल 2016 के बाद जब से देश में हर किसि के पास स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट आया है तब से बहुत सारे गैर-बेंकिंग संस्था यानी NBFC कंपनीया ऑनलाइन App व्दारा आसानी से लोको को Personal लोन देने लगी है उसी प्रकार Credit card भी के बेंक या NBFC कंपनीया ऑनलाइन ही देने लगी है.
और अगर हम पर्सनल लोन Vs क्रेडिट कार्ड (Which one is better personal loan or Credit card loan)की बात करे तो आज के इस blog में हम यही जानेगे की पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड में क्या फर्क है और आपके लिए दोनो मे लोन के तौर पर कोनसा लेना सही होगा.
पर्सनल लोन:
व्यक्तिगत लोन जिसे हम Personal Loan भी कहते है उसे बेंक या गैर बेंकिंग संस्था के माध्यम से आप अपने किसि निजी आवशकता के कारण ले सकते है,इस लोन को लेने के लिए आप या तो नौकरी पेशा यानी salaried अथवा व्यावसायिक Self Employed होने चाहिए पर्सनल लोन आपके इनकम के आधार पर आपको दिया जाता है आप कितना कमाते है और आपका आपका क्रेडिट स्कोर क्या है.
पर्सनल लोन में आप को कुछ भी गिरवि नही रखना पड़ता,पर्सनल लोन आप बेंक जाकर ले सकते है या ऑनलाइन अप्लाई करके भी आप ले सकते है.पर्सनल लोन आपको 3 महीने से लेकर 60 महीनो के मासिक किश्तों में दिया जाता है बेंक जिसके बदले आपसे कुछ % सालाना व्याज लेती है.
क्रेडिट कार्ड :
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन ही होता है जिसे बेंक व्दारा आपको प्लास्टिक स्वरुप में यानी एक कार्ड के रूप में आपको दिया जाता है यह ATM कार्ड जैसा कार्ड होता है जिसमे आप आपके जरूरत के हिसाब से कोई भी सामान या सेवाए खरीद सकते है,क्रेडिट कार्ड में आपको आय और क्रेडिट स्कोर के अनुसार क्रेडिट लिमिट दी जाती है.
क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप जिस प्रकार करते है तो आपको हर महीने बिल मिलेगा 10 से 15 दिन की समय सीमा आपको बेंक व्दारा बिल भरने के लिए दी जाती है क्रेडिट कार्ड में बेंक व्याज नही लेता उसमे आपके उपयोग के अनुसार Financial Charges,Gst लिए जाते है लेकिंग अगर आप पेमेंट समय पर नहीं चुकाते है तो बेंक आपसे
36% से 52 % तक सलाना व्याज और पेनल्टी लेते है.
अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो आप उपयोग की गई राशी को मासिक किश्तों में भी कन्वर्ट करा सकते है.
पर्सनल लोन Vs क्रेडिट कार्ड दोनों में कोनसा लेना सही ? Which one is better personal loan or Credit card loan

अगर आप के मन यह सवाल आ रहा है की व्यक्तिगत खर्चो के लिए पर्सनल लोन लिया जाये या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाये तो हम आपको बता दे की कोई भी लोन लेना आसन नही होता और उससे ज्यादा उसे चुकाना मुश्किल होता है तो जो भी आप ले सोच समजा कर ले.
लेकिन अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो आपको आपकी आमदनी मेसे कुछ रक्कम EMI के और पर बेंक को एक फिक्स तारिक को देनी होगी और और हर EMI चुकाने के साथ लोन की प्रिंसिपल अमाउंट यानी मूल धन काम काम होती रहती है.
ईसी प्रकार आप अगर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो आपको 1 महीने के अन्दर सिर्फ मूल धन वापिस देना होगा जिसपे आपको व्याज नही लगेगा.उदाहरण के तुर पर आपने 50000 रु का उपयोग किया तो आपकी लिमिट 50000 रु आपके कार्ड में कम हो जाएगी उसी तरह जब आपका मासिक बिल आएगा तो 50000 बिल भरना होग और आपके कार्ड में 50000 की लिमिट plus हो जाएगी.
फाइनल तर्क की बात करे तो अगर काम काम खर्चा करते है और जल्दी लोन चुका सकते है तो आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए हां लेकिन क्रेडिट कार्ड में ज्यादा खर्चा करना और समय पर बिल ना भरना गलतिया आपको भरी पड सकता है.
और अगर आप ज्यादा बड़ी राशि का लोन लेना चाहते और लम्बे समय के लिए चाहते है तो आपको पर्सनल लोन लेना चाहिए जिससे आपको लोन चुकाने में आसानी हो सके,समय पर किश्त चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर बढेगा और भविष्य में आपको आसानी से और कं व्याज पर लोन मिल पायेगी.
पर्सनल लोन,क्रेडिट कार्ड और आपकी आर्थिक स्थिति
दोस्तों ‘personal loan vs credit card and financial condition‘ अंत में इस विषय पर चर्चा कारना बहुत जरूरी है क्यों हमने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लिया कोनसा लेना उचित होगा यह भी जान लिया लेकिंग दोनों आपकी आर्थिक स्थिति पर क्या असर कर सकते है यह भी हमें जान लेना होगा.
जब तब ज्यादा जरूरत ना हो तब तक लोन या क्रेडिट कार्ड ना ले ,अगर अपने पर्सनल लोन या कार्ड लिया है तो उसकी बिल और किश्तों का भुगतान समय पर करे और एक बात का ध्यान रखे के आपके आय से ज्यादा आप लोन या क्रेडिट कार्ड ना ले वर्ना कुछ समय के बाद आप की आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती है,अधिक लोन और क्रेडिट कार्ड आर्थिक स्थिति के लिए हानिकारक साबित हो सकता है,किश्त समय पर ना भरने पर आप पर कर्जे का बोज़ बढ़ सकता हैं,आप कानूनी रूप से भी फस सकते है.
आशा करते है की हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा आपने सुजाव comment जरूर करे
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.