PM Kishan Yojana जानिए किन किसानो को मिलेगी 14 वी किश्त?फोलो करे प्रोसेस.

PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसन सम्मान निधि योजना गरीब और जरूरत मंद किसानो के लिए चलाई जाती है जिसमे किसानो को हर किश्त के और पर रु 2000 दिए जाते है,अब तक सरकार द्वारा 13 किश्ते दी जा चुकी है और अब किसानो व्दारा PM Kisan Samman Nidhi 2023 की 14 वी किश्त की राह देखि जा रही है.
तो जानते है किसान कैसे जान सकते उन्हें PM Kisan Samman Nidhi 2023 की उन्हें किश्त मिलेगी या नहीं.
- जरूरतमंद किसानो के लिए चलाई जाती ये योजना
- लाभार्थी किसानो को की जायेगी 14 वी किश्त ट्रासफर
- जनिए किन किसानो को मिलेगा लाभ
मई महीने के अंत में मिल सकती है किसानो को 14 वी किश्त लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है जिसके लिए किसानो को राह देखनी पड़ेगी.
किसान कैसे जाने की वो 14 किश्त के लिए पात्र है ?
- सबसे पहिले किसानो को किसान पोर्टल pmkisan.gov.in जाना होगा
- इस वेबसाईट पर बहुत से आप्शन नजर आयेगे
- नीचे की और आपको एक ‘Beneficiary Status’ वाला option मिलेगा उस पर आपको click करना होगा

- बाद में आपको आपका register मोबाईल नबर डालना होगा
- बाद में नीचे दिए गए Captcha कोड को डालना होगा
- उसके बाद get data वाले बटन पर click करे
- get data वाले बटन पर click करने के बाद किसान अपना status और आपनी जानकारी देख पाएंगे और अब तक कितनी किश्ते मिल चुकी है वह भी देख पाएंगे.

इस तरह किसान आपनी 14 वी किश्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ,आशा करते है की हमारा है छोटा सा प्रयास आपको काफी मदत हुई होगी.
आपके सुझाव comment करे.
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.