RBI ने किए 2000 के नोट बंद ,30 सितंबर 2023 तक बैंक में करे जमा.

RBI ने कल यानी 19/05/2023 एक नोटीफिशन जारी करके RBI ने किए 2000 के नोट बंद की घोषणा है की अब से 2000 के नए नोट सर्क्युलेशन से बाहर किये जायेंगे इसका मतलब यह है की अब RBI 2000 रुपये के  नए नोट नहीं छापेगा और नही अब से बेंको व्दारा किसि भी ग्राहक को 2000 के नोट नहीं दिए जायेंगे और सभी लोको को जिनके पास 2000 रुपये के नोट है उन्हें 30 सितम्बर 2023 तक अपने पैसे बेंको में जमा करने होंगे तब तक 2000 के नोट लीगल टेंडर के तौर पर बाज़ार में मान्य रहेंगे मतलब आप 2000 रुपये के नोट से लेन-देन कर सकते है.

सन 2016 के नोटबंदी के बाद बड़ा फैसला

काफी समय से 2000 के नोट को लेकर जो अटकले चल रही थी उसका अंत हुआ है और जैसे RBI व्दारा सन 8 नवम्बर 2016 के दिन 500 और 1000 रुपये के नोट तुरंत प्रभाव से बंद किये गए थे उसके बाद यह 2000 रुपये के नोट के पर बड़ा कदम सरकार ने लिया है.

लेकिन यह पूरी तरह 2016 के नोटबंदी जैसा बिलकुल नही है इसमे नोट सिर्फ सर्क्युलेशन से बहार किये गए है तो पहिले हम note के circulation को समज लेते है RBI व्दारा जब 2016 में नोटबंदी की गई ठी तब बेंको और बाज़ार के लोगो के पास केश की भारी किल्लत हो गई थी जिसे दूर करने के लिए RBI ने नए 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट छापे गए जिसे RBI ने बेंको को दिया बाद में बेंको व्दारा अपने ग्राहकों को दिया गया,इस तरह यह नोट बाज़ार में पहुचे फिर वही नोट लोगो व्दारा फिर खातो में जामा किये जाते इस तरह नोटो का circulation चलता रहता है.

2000 note bandi

अब RBI 2000 रु के नोट को circulation से हटाएगा यानी अब 2000 के नए नोट नहीं छापे जायेंगे लेकिन जिन लोगो के पास यह नोट है वह अभी भी लीगल टेंडर यानी सरकार से मान्य रहेंगे तुरंत प्रभाव से बंद नाही किये जायेंगे,इस बार सरकार ने काफी समय दिया है जिससे लोग अपने पैसे को बदल सकेंगे या बेंको में जमा कर सकेंगे,लेकिन आप 20000 तक राशी ही बदल सकते है और ज्यादा अमाउंट आपको बेंक खाते में ही जमा करनी होगी उसकी कोई लिमिट नही दी गई है,बेंको व्दारा नोटों को बदली करने के लिए ग्राहक से कोई चार्ज नही लिया जायेगा.

आप 2000 रु के नोट को RBI की किसी रीजनल शाखा और किसि भी बेंक व्दारा बदल सकेंगे,जिसके लिए आपको उस बेंक का ग्राहक होना भी अनिवार्य नाही है.

अफवावो पर ध्यान ना दे.

कल से समाचार आने के बाद अफवावो का बाज़ार गर्म हो गया है लेकिन इसमे घबराने की कोई बात नही है यह तुरंत प्रभाव से की गई 2016 जैसी नोटबंदी नही है और सरकार व्दारा नोट का लीगल टेंडर ख़त्म नही किया गया है जिस कारण आप अभी भी लेन-देन कर सकते है और समय से पहिले अपने 2000 के नोटों को बदल भी सकते है.

Leave a Comment