Reserve Bank of India(RBI) के बारे में जाने और क्या होता है रेपो रेट (Repo rate) ?

Jankariindia.com

Reserve Bank of India(RBI) के बारे में जाने और क्या होता है रेपो रेट (Repo rate)? दोस्तों,आपने कई बार सुना होगा की RBI यानी रिज़र्व बेंक इंडिया ने अपने Repo rate बढ़ा दिए तो आपके मन में  सवाल आता होगा की ये रेपो रेट क्या होता है और इससे आम आदमी के जीवन पर क्या असर होता है? तो आज के  इस blog में यही जानने की कोशिश करेंगे की Reserve Bank of India कैसे काम करता है.

Reserve Bank of India(RBI) : 

रिज़र्व बेंक ऑफ इंडिया यानी RBI भारत कि बेंको की मध्स्थ बेंक है किसकी स्थापना ब्रिटिश राज में 1 अप्रैल 1935 के दिन की गई थी,रिज़र्व बेंक का काम भारत में देश की अर्थ व्यवस्था को संतुलित रखने का होता है इसके अलावा RBI देश में नोट छापने का काम भी करती है,आप ने सुना होगा की जब भी सरकार को पैसे की जरूरत होती तो वह रिज़र्व बेंक से लेती है.

रिज़र्व बेंक का मुख्य उद्येश देश में महंगाई दर नियंत्रित रखना और सुचारू रूप से अर्थव्यवस्था को चलाये रखना,रिज़र्व बेंक सरकार और बेंको को लोन देती है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके एक तरह से कहा जाये तो RBI बेंको का भी बेंक है,

देश में नोट छापने और संचालित करने का काम रिज़र्व बेंक करता है नोट पर आपको RBI गवर्नर के हस्ताक्षर देखने मिलेंगे इसी प्रकार देश में सिक्के भारत सरकार द्वारा बनाये जाते है और नियंत्रित किये जाते है,RBI ज्यादा से ज्यादा 10000 रुपये का नोट छाप सकता है अगर उसे इससे ज्यादा का नोट अगर छापना हो तो उसे सरकार द्वारा RBI Act 1934 में बदलाव करवाना होगा.देश भरा रिज़र्व बेंक द्वारा 4 शहरों में नोट छापी जाती है जिसे आम भाषा में हम ‘टकसाल’ भी कहते है.देश में नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प. बंगाल) में इन जगह नोट छापी और सभी बेंको को भेजी जाती है.नोट छापने और काम का काम रिज़र्व बेंक की ही के कंपनी BRBNMPL यानी भारतीय रिज़र्व बेंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (Bhartiya Reserve benk note mudran (P)Ltd.) करती है.

jankariindia.com

Reserve Bank of India(RBI) : क्या होता है रेपो रेट (Repo Rate) क्यों इसे रिज़र्व बेंक घटाता और बता है ? 

जैसे की हमने बताया रिज़र्व बेंक देश की मध्यस्थ बेंक है जो अन्य बेंक जैसे स्टेटबेंक ऑफ इन्डिया ,बेंक ऑफ बरोडा,ICICI बेंक,HDFC बेंक और इन जैसे अन्य को लोन देने का काम करती है ,रिज़र्व बेंक इन बेंको को जिस व्याजदर लोन देता है उसे repo rate कहा जाता है,आसान भाषा में कहे तो यह बेंको के लिए दिए जाना वाला व्याजदर होता है,और आगे फिर यह सरकारी और कॉमर्सियल बेंक आपने खातो धारको को अपने व्याजदर के हिसाब से लोन देते है.

देश में अर्थतंत्र को नियंत्रित रखने के लिए RBI द्वारा कुछ कालावधि के बाद परिस्थिथी अनुसार  repo rate को घटाया या बढाया जाता है.

इसे ऐसे समजे की अगर बाज़ार में लोगो के पास अगर पैसे ज्यादा है तो लोगो की खरीद शक्ति बढ़ जाएगी जिससे लोग ज्यादा चीजे खरीदने लगेंगे और उन सारी चीजो जी डिमांड बढ़ जाएगी और जाहिर है की उन चीजो के भाव भी बढ़ जायेंगे जिससे देश में महंगाई बढ़ जाएगी,अगर रिज़र्व बेंक रेपो रेट बढाता है तो अन्य बेंक अपना व्याज दर बढ़ाएंगे और लोगो को लोन ज्यादा व्याजदर पर मिलेगा.

repo rate jankariindia

जिससे लोग काम लोन लेकर घर या सामान खरीद पाएंगे और मार्केट उस सामान या चीज़ की डिमांड घटने से भाव भी कम होंगे और महंगाई नियंत्रित रहेगी,इसी का उलटा अगर रेपो रेटे काम किये जाये है तो लोगो को कम व्याजदर पर लोग मिलेगी और लोग ज्यादा खरीदी करेंगे जिससे उस सामान या वस्तू की डिमांड बढेगी.

RBI रिज़र्व बेंक का काम रेपो रेट के जरिये महंगाई को काम रखना और यह भी सुनिच्चित करना है की बाज़ार में डिमांड भी ज्यादा काम ना हो और देश की अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.

Reserve Bank of India(RBI) आमदनी कैसे करता है ?

रिज़र्व बेंक ऑफ इंडिया आमदनी के लिए सारे बेंको लोन देता है और व्याज के मध्यम से उनसे आमदनी प्राप्त करता है इसी प्रकार से RBI भारत सरकार को debenture bond  के बदले में पैसे देता है उससे भी रिज़र्व बेंक की आमदनी होती है.

Income RBI jankariindia.com

Reserve Bank of India(RBI) चाहे उतने पैसे क्यों नही छापता?

रिज़र्व बेंक ऑफ इंडिया चाहे उतने पैसे क्यों नही छापता यह सवाल भी के बार आपके मन में आया होगा इसका जवाब यह है की RBIउसके पास जितना सोन है उसी हिसाब से और जितना विदेशीमुद्रा भंडार है (डॉलर,पाउंड ) इन के आधार पर ही रुपया छप सकता है आकड़ो की माने तो RBI गोल्ड रिज़र्व पर दुनिया में 10 वे स्थान पर है.

अगर रिज़र्व बेंक अपने मन मर्जी के अनुसार नोट छाप भी लेगा तो हमारे रुपये की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में गिर जाएगी जेसी परिस्थिथि वेनुजुला की है जहा 100000 के नोट की भी को ज्यादा कीमत नही है.

jankariindia.com reserve bank of india

आशा करते है की हमारा यह छोटासा  प्रयास से आपकी काफी मदत हुई होगी अगर आपको हमारा यह blog पसंद आया होगा तो comment में जरूर लिखे.

धन्यवाद्..

Leave a Comment