
SIP में निवेश कैसे करें|SIP me nivesh kaise kare : आज के इस लेख में हम बात करेंगे SIP सिप यानी जिसे Systematic Investment Plan भी कहा जाता है.
जिसमे आप कैसे आपने पैसे निवेश कर के उन्हें दोगुने और तिगुने या फिर उससे भी ज्यादा बढ़ा सकते है.
SIP में निवेश कैसे करें|
दोस्तों आप ने कभी ना कभी Mutul Fund के बारे में सुना होगा या फिर उसमे निवेश जरूर किया होगा लेकिन अगर आप ने अभी तक SIP के माध्यम से mutul fund में निवेश नहीं किया तो बता दे की SIP यानि Systematic Investment Plan से मासिक किश्तों में हर महीने कुछ राशी निवेश कर के अच्छे रिटर्न पा सकते है.
पिछले कुछ सालो में Mutul Fund में SIP व्दारा निवेश करने वालो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है,लोग अब बचत के प्रति काफी जागरूक हुए है.
SIP में निवेश कर के आप आपने आर्थिक गोल को प्लान कर सकते है जैसे भविष्य में घर लेना चाहते है,बच्चो की पढाई,रिटायर प्लान चाहे जो भी आपका लक्ष्य को उसके लिए आप हर माह SIP कर सकते है.SIP में निवेश करने का एक महतपूर्ण फायदा यह है की आपको निवेश के लिए राशी एक साथ नहीं देनी होगी.
इस लेख के माध्यम से आपको बताएँगे की आप SIP में निवेश कैसे करे और उन कुछ टिप्स की बात करेंगे जिनसे आपको निवेश में सहजता हो.
SIP में निवेश करने के कुछ आसन टिप्स
1.SIP का लक्ष्य(गोल)निच्चित करे
SIP में निवेश शुरू करने से पाहिले आपको एक लक्ष्य तय करना होगा जैसे आप निवेश क्यों करना चाहते है बच्चो की पढाई के लिए या शादी के लिए ,घर लेने के लिए या फिर रिटायरमेंट के लिए आपका लक्ष्य कुछ भी हो सकता है लेकिन आपको यह SIP निवेश करने से पाहिले तय करना पड़ता है.
2.प्लान पसंद करे
अगर आप ने अपना लक्ष्य(गोल) तय कर लिया है तो अब आपको उस के अंत में कितना रिटर्न चाहिए है और कितने सालो बाद चाहिए उसके लिए आपको किसी भी एक Mutul Fund के प्लान को पसदं करना होगा जो आपके गोल के अनुरूप हो और उस समय सीमा के बाद आपके मन चाहे रिटर्न आपको दे सके,आप प्लान के लिये किसी अधिकृत एजेंट से भी सलाह ले सकते है.
3.हर महीने कितना निवेश करना है
लक्ष्य और प्लान पसंद कर लिया है तो आपको अब आप कितने राशी को हर महीने SIP कर सकते है वो आपको तय करना है आप आपकी आमदनी से 10% से 30% या फिर उससे ज्यादा भी निवेश कर सकते है वह आपको गोल पर निर्भर करता है लेकिन हमेशा ध्यान रखे की निवेश के साथ आपने मासिक खर्चो का भी ध्यान रखे जैसे मासिक किश्ते,घर खर्च,बच्चो की स्कूल फीस वैगेरे.
4.SIP ने निवेश लंबे समय के लिए करे
आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको SIP में लंबी अवधि के लिए निवेश करना होगा जैसे 15 से 20 साल क्युकी लंबी अवधि के बाद ही आपको अच्छे रिटर्न मिल सकते है,कम समय के निवेश में भी आपको फायदा हो सकता है लेकिन आपके गोल को पूरा करने के लिए आपको 15 से 20 सालो तक SIP में निवेश ही बेहतर विकल्प होगा.
SIP के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्न.
#SIP क्या है?
SIP यानि Systematic Investment Plan यह एक Mutul Fund में निवेश करने का तरीका है जिसके व्दारा आप नियमित रूप से निवेश कर सकते है.
#SIP कितना निवेश कर सकते?
SIP में आप हर माह कम से कम 100 रु से भी निवेश की शुरवात कर सकते है ,लेकिन हमारा सुझाव है की आप आपने लक्ष्य के हिसाब से लंबे समय के के लिए निवेश करे.
#SIP मे कितना रिटर्न मिलता है?
SIP या Mutul Fund प्लान्स आपको बाज़ार के उतार चढाव के हिसाब से आपको लाभ देते है,SIP में रिटर्न का अनुमान लगाकर हम निवेश कर सकते है.
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आप कैसे SIP में निवेश कर सकते है यह बताने का प्रयास किया है ,आप SIP में निवेश करते समय किसी भी बेंक या mutul fund एजेंट की सलाह भी ले सकते है और हमारा लेख आपको कैसा लगा ,आपके कुछ सुझाव आप हमें कमेंट में लिख सकते है.
धन्यवाद..
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.