जनिए सुकन्या समृध्दि योजना के बारे में ,Sukanya Yojana Full Details

Sukanya Yojana Full Details

Sukanya Yojana Full Details: दोस्तों,आज हम भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जाने जाने वाली एक बहतरीन योजना के बारे में जानेगे,अगर किसी की बेटी की उम्र 1 दिन से 10 वर्ष तक है तो माता पिता इस योजना का लाभ ले सकते है और इस योजना में खाता खोल सकते है और अपनी बेटी के लिए बचत शुरू कर सकते है.

Sukanya Yojana Full Details

सुकन्या समृध्दि योजना क्या है?

यह योजना 22 जनवरी 2015 के दिन भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी जिसका उद्देश गर्ल चाइल्ड के भविष्य को सुरक्षित करना है  और माता पिता बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रोसाहित हो और उसके लिए कुछ बचत कर सके,यही बचत बेटियों की पढाई और शादी के समय तक काम आ सकेगी.

सुकन्या समृध्दि योजना में खाता कैसे खोले ?

इस योजना में अगर खोता खोलना चाहते है तो आपको कुछ बाते जान लेना महत्वपूर्ण है,इस योजन में वार्षिक व्याज दर 7.60% है जो किसि सामान्य बेंक खाते की तुलना में काफी अधिक है,इस योजना के खाता आप आपके नजदीकी बेंक या पोस्ट ऑफिस के द्वारा खोल सकते है.

आपके पास आपकी बेटी का आधारकार्ड,जन्म प्रमाणपत्र और माता या पिता दोने मेसे किसि एक का आधारकार्ड होना आवश्यक है,आप ज्यादे से ज्यादा अपनी प्रथम दो बेटियों का का खाता इस योजना के तहत आप खोल सकते हो,इस योजना के तहत आप 250 रु से लेकर अधिक से अधिक 1 लाख 50 हजार रुपये  तक वार्षिक जमा करा सकते है.

इस योजना की समय अवधि क्या होगी ?

सुकन्या समृध्दि योजना में अगर आप अपनी बेटियों  के लिए अगर निवेश करना चाहते है तो आपको इसमे 15 वर्ष तक आपको बचत करनी होती है और उसके बाद 6 वर्ष तक आपको आपकी राशी लॉकिंग पीरियड में रखनी होगी यानी इस योजना की परिपक्वता (maturity)

अवधि कुळ 21 वर्ष की है उसके बाद आपको मूलधन और व्याज के साथ कुल राशी मिलाने पात्र होगी.

अगर आप आयकर के छुट पाना चाहते है तो आपको सेक्शन 80D के तहत tax reimburse इस योजना में मिल सकता है.

समय अवधि से पहिले कैसे निकल सकेंगे ?

अगर आपको 21 वर्ष से पहिले पैसे की जरूरत पड़ती तो आप इस योजना में सिर्फ 2 ही कारण से पैसे निकल सकते है जैसे  आप की बेटी की उम्र 18 से अधिक है आप उसकी उच्च पढाई अथवा शादी करवाना चाह रहे तो तो ही आप इस बचत खाते से 50% रकम निकल सकते है.

और किसी कारण माता या पिता की मृत्यु हो जाती है और बेटी अगर इस योजना में पैसे भरने में सक्षम नही है तो जितने रक्कम भरी हो वह रक्कम अंत में यानी 21 वर्ष बाद व्याज के साथ मिल जाएगी.

आशा करते है कि हमारे इस लेख से आपकी मदत हुई होगी,आपके सुझाव ‘comment ‘ करे.

धन्यवाद.

हमारे अन्य लेख प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है (PMMY)?

1 thought on “जनिए सुकन्या समृध्दि योजना के बारे में ,Sukanya Yojana Full Details”

Leave a Comment