दोस्तों,आज के इस blog का हमारा शीर्षक है ‘These 5 mistakes use of credit cards make you financially weak ‘ और विस्तार में जानेंगे की कोनसी वो 5 बढ़ी गलतिय है जो आप क्रेडिट कार्ड उसे करते समय करते है और जिससे आपकी आर्थिक स्थिती ख़राब हो सकती है ,आप भारी कर्जे में डूब सकते है.

क्या होता है क्रेडिट कार्ड ? What is credit card
सामान्यता आज कल सभी के पास क्रेडिट कार्ड होते है,लेकिन जिन मित्रो के पास क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) नहीं है अथवा नही जो इस बारे में नही जानते और क्रेडिट कार्ड लेना चाहते आखिर वो सोचते होंगे की क्रेडिट कार्ड आखिर क्या होता है (What is credit card) वो जान ले की क्रेडिट कार्ड बैंक व्दारा दिए जाने वाला लोन होता है जो एक प्लास्टिक कार्ड के स्वरुप में दिया जाता है जिसे हम प्लास्टिक मनी (Plastic Money) कहते है.
जिसमे कार्ड धारक को कुछ राशी कुस के आय के स्त्रोत के अनुसार लोन स्वरुप में बैंक द्वारा दिया जाता है,जिसका इस्तेमाल कर के क्रेडिट कार्ड होल्डर अपनी जरूरत का सामान,सेवा 30 से 45 दिन के अवधि के लिए खरीद सकता है.जिसके लिए बैंक किसी भी प्रकार का व्याज कार्ड धारक से नाही लेती.(नोट : चार्जेज और GST बेंको के कार्ड अनुसार चार्ज होते है)
.jpg)
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की क्या है वो ५ बढ़ी गलतिय जो कर सकती है कंगाल?
दोस्तों इस टॉपिक में हम ‘Credit card problems and Solutions’ यानी क्रेडिट कार्ड संबधित उन समस्या जिसे हमने क्रेडिट कार्ड संबधित गलतियों में बाट रखा है उस के बारे में विस्तार से जानेंगे.
1.अधिक से ज्यादा इस्तेमाल : अगर आप क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक से ज्यादा के इस्तेमाल करने के आदि है तो यह आपके लिए मुसीबत साबित हो सकता है क्युकी बैंक ओवर लिमिट के उपयोग पर हेवी व्याज और चार्जेज लेता है.
2.गैर जरूरी सामान या सेवा लेना : अगर आपके आप क्रेडिट कार्ड है और आप गैर जरूरी सामान को खरीद रहे हो तो यह भी को कर्ज में डुबो सकता है जैसे की आपको कपड़ो की जरूत है परतु आपने कपड़ो के साथ महंगी घडी भी लेलि,बे फिजूल खर्चा भी कर्जे का मुक्य कारण है तो जभी भी शोपिंग करने जाने तो क्रेडिट कार्ड से बिन जरूरी सामान या सेवा को लेना टाले.
3.मिनिमान ड्यू (DUE) भरना: दोस्तों आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है और महीने के अन्त में अथवा बिल डेट के समय मिनिमम ड्यू (minimum due) अमाउंट भरने के आदि है तो सावधान हो जाइये क्यों यह राशी भी एक तरह का व्याज होता है जो बेंक द्वारा 36 से 56 % सालाना होता है (नोट :हरेक बेंक के चार्जेज अलग अलग होते है ),जो आपको महीने के अनुपत में 3% से 5% पड़ता है.जो आपके किये काफी महंगा साबित पड सकता है.
4.एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल : आप एक से अधिकं क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के सौकीन है तो आप कर्जे में डूब सकते है क्युकी ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आप गैर जरूरी सामान लेंगे अथवा आपने खर्चो को नियंत्रित नाही कर पाएंगे,आय से अधिक बिल आने पर आप और अधिक लोन लेने के लिए प्रेरित होगे इस तरह आप कर्जे में डूब सकते है ईसी लिए हो सके तब तक एक से अधिक क्रेडिट कार्ड लेना टालना चाहिए.
5.क्रेडिट कार्ड का बिल ना भरना : क्रेडिट कार्ड का बिल ना भरने जैसी गलती ज्यादा तर लोग करते है ,अगर आप किसि कारण वस् या जान बुज़ कर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरते तो आपको ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जैसे बेंक आपको अधिक पेंन्लती और चार्जेज ,व्याज भरने कह सकता है और आपकी कर्जे की राशी तेजी से बढती जाएगी और अंत में अगर आप पैसे नाही दे पाते तो आप के उपर बैंक द्वारा कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बुरी बात नाही है लेकिन अगर आप नीचे दिए मुद्दो पर अगर ध्यान देंगे तो आप भारी कर्जे से और परिशानी से बच पाएंगे.
क्या करे ?
.jpg)
- मिनिमम ड्यू (minimum due) माउंट भरने से बचे ,हमेश पूरा बिल भरे चाहे तो आप बाद में उसे use कर सकते है.
- आय से अधिक खरचा करने से बचे
- गैर जरूरी सामान या सेवा ना ख़रीदे
- एक से अधिक कार्ड लेने से बचे
- क्रेडिट कार्ड का बिल करने के लिए लोन लेना टाले हमेश हो सके तो अपनी इन्कम से बिल भरे जिसके चलते आप पर अधिक कर्जे का भार नाही पड़ेगा.
आशा करते है की आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा और इस छोटे से प्रयास से आपकी मदत हुई होगी
अपने सुजाव comment में जरूर लिखे
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.