
मित्रो आज के इस blog में हम जानेगे की What is CIBIL Score and how to check it? और यह भी जानेगे की अच्छा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिये.
Cibil Score क्या होता है ?
दोस्तों अगर आप विस्तार में जानना चाहते है की Cibil score क्या होता है और कैसे इसे चेक करे जिसे आम भाषा में क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है जिसका उपयोग बेंक द्वारा किसी भी ग्राहक को लोन देने के लिए किया जाता है.
अगर आपने ने किसी भी बेंक या NBFC (नॉन बैंकिंग फाईनान्स कंपनी) से किसि भी प्रकार का लोन लिया है तो वह बैंक या कपनी आपके किश्त के भुगतान पर आपका सिबिल स्कोर अपडेट कराती है.
सिबिल स्कोर समान्यतः किसी भी ग्राहक द्वारा लिए गए लोन और उस लोन की मासिक EMI के चुकाए जाने के व्यवहार पर निर्भर करता है.
किसी भी व्यक्ति का Cibil Score सामान्य तौर पर 300 अंक से लेकर 900 अंक के बिच में होता ह
यदि आपका cibil score 300 से 550 होगा तो उसे ख़राब माना जायेगा ,अगर आपका cibil score 550 से उपर और 650 के बिच में होगा तो उसे सामान्य माना जायेगा जिससे आप आसानी से किसि भी लोन लेने के लिए योग्य है.
650 से 750 सिबिल स्कोर अच्छा होता है वहा ये दर्शाता है की आपने अभी तक सभी किस्ते समय पर दी है.
अगर आपका cibil score 750 अधिक है तो आपको लोन आसानी मिल जाएगी और आपको documents भी कम देने होंगे और व्याज दर भी अच्छा मिलेगा और महत्तम लोन राशी आपको मिल सकती है.
कैसे पता करे अपना Cibil Score ? How to Check Cibil Score free check?
सिबिल स्कोर पता करना बहुत ही आसन हो गया है ,बहुत सरे open platform ऑनलाइन मोजूद है जिससे आपना स्कोर जान सकते है.जिसमे कुछ साईट पर आपको स्कोर चेक करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते है तो कुछ साईट free में यह सर्विस देती.
अगर हम अपना Cibil score free check करना चाहते है तो आज इन्टरनेट पर बहुतसी वेबसाइट और app उपलब्ध है जैसे कुछ की हम बात करे तो फ्री साइट्स उसमे Paisabazaar किस साईट पर Paisabazaar Cibil score free पेज पर और ईसि तरह ,One score,Paytm,CIBIL,CreditMantri और बहुत सारे माध्यम है जिनके द्वारा आप अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक करा सकते है.

आप के पास valid Pancard होना चाहिए और मोबइल नंबर उपर डी गई किसि भी में आपको अपना नाम,जन्म तारीख ,मोबाईल नंबर और पेनकार्ड नंबर डालना होगा उसके बाद एक otp आएगा, otp को सबमिट करने के बाद आपको अपना cibil score दिख जायेगा.
क्या होगा अगर ख़राब हो आपका Cibil Score ?
दोस्तों ,आप जानना चाहेंगे की What is CIBIL Score for loan यानी लोन लेने के लिए अच्छा स्कोर क्या होता है तो इसे आसान भाषा में समझे तो अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा और बहुत अच्छा है तो आपकी Financial health अच्छी है ऐसा माना जाता है,लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब होतो आपको नीछे दिए दिक्कतों का सामना करना पद सकता है.

- भविष्य में आपको कभी लोन नाही मिल पायेगा
- लोन लेने के लिए आपको किसी अन्य व्यकी को Guarantor देना होगा
- आपको बेंक के पास किसी प्रोपर्टी को गिरवी रखना होगा
- आपको लोन अगर मिल भी गया तो बहुत ज्यादा व्याज पर मिलेगा
- अगर आपका होम लोन चलता हो तो आप किसी दूसरी बेंक में उसे ट्रासफर नाही कर पाएंगे
- भविष्य में आपके संतानों को Education लोन नाही मिल पायेगा.
- इसी तरह आप को किसी अन्य प्रकार का लोन जैसे Car loan,Credit card,gold loan लेने में मुश्किल आ सकती है.
ख़राब Cibil Score को ठीक कैसे करे ?
अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो गया है और आप उसे ठीक करना चाहते है तो हमारी कुछ टिप्स को आपको फॉलो करना होगा जिससे आपका सिबिल स्कोर ठीक हो जायेगा
- आपकी अगर किसी भि प्रकार की लोन चल रही हो तो आपके सबसे पहिले उसकी EMI किस्ते समय पर चुकानी होगी जिससे बैंक आपका सिबिल अच्छा रिपोर्ट करेगा
- अधिक से ज्यादा लोन अकाउंट होगा भी सिबिल स्कोर ख़राब करता है आपको जीतनी जल्दी हो सके उतनी लोन बंद करनी होगी
- अधिक से ज्यादा लोन आवेदन भी सिबिल स्कोर ख़राब करता है हो सके तो जब जरूरत तभी किसी भी बेंक या फिइनान्स कंपनी में एप्लीकेशन दे
- अगर भुतकाल में लि गई किसी लोन में आपके कुछ चार्जेज या किसि भी प्रकार की राशी बाकि है तो उसे जल्द भरके लोन बंद करवाये और NOC जरूर ले बेंक से
- किसी भी मित्र या परिवार के व्यक्ति लोन में गारंटर बनाने से पहिले जान ले कि वह व्यक्ति लोन की किस्त समय पर भर पायेगा य नाही जिससे आपका सिबिल ख़राब ना हो.
मित्रो,आशा करता हु हमारे इस blog से आपकी मदत हुई होगी आपके सुझाव हमें जरूर comment करे आप हमसे nareshmistry005@gmail.com द्वारा भी संपर्क कर सकते है
धन्यवाद
नमस्कार मित्रो,आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Jankari India में मेरा नाम नरेश मिस्त्री है,में साल 2019 से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम कर रहा हु , इस ब्लॉग का उद्देश लोगो की मदत करना है, जिसमे आपको लोन,फाइनेंस,ऑनलाइन संभंधित जानकारी मिलती रहेगी.