क्या है UPI ? और कैसे UPI Payments का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ! What is UPI ?

upi क्या है

दोस्तों ,Online Payments करते समय आपने के बार बार UPI के बारे में सुना जरूर होगा और आपके मन में भी सवाल आता होगा क्या है UPI (what is upi) ? और कैसे UPI Payments का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ! तो आज हम इस Blog के माध्यम से जानेगे के UPI या UPI Payments System क्या होता है.
साल 2016 में बढते Corruption को को रोकने के लिए हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा 500  और 1000 के नोट को बंद किया किया था,उसका उधेश Corruption को रोकना और Cashless economy को बढ़ावा देना था.

क्या है UPI ?

What is upi id :नोट बंदी के कारण ऑनलाइन पेमेंट करने का चलन लोगो में बढ़ा क्यों की केश की भरी कमी के कारण लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते थे,उसी साल 11 अप्रैल 2016 को NPCI (National payments Corporation of India) द्वारा UPI (Unified Payments Interface) लोंच किया गया UPI इस तरह का system था जिससे आप किसी को भी आपने  मोबाइल द्वारा कितनी भी छोटी रक्कम तुरत भेज सकते है और वो भी बिना किसी चार्ज के UPI पेमेंट्स में आपको IMPS और NEFT जैसे खाता धारक के Beneficiary को एड करने की कोई जरूरत नही थी. इसी कारण से UPI बहुत जल्दी पुरे देश में प्रचलित हो गया था और आज भी करोड़ो लोगो द्वारा कई करोड़ transaction हर महीने UPI द्वारा किये जाते है.
UPI से हर महीने करोड़े लोगो द्वारा किसि को पैसे भेजना ,बिल भरना,किसि सामान की खरीदारी करना किसि सेवा जैसे बिमा,टिकिट इत्यादि का भुगतना किया जाता है  और ऑनलाइन शोपिंग में भुगतान किया जाता है.

UPI Payments का इस्तेमाल कैसे किया जाता है या upi भुगतान क्या है ?

अगर आप ने अभी तक UPI id नही बनाइ और आप भी यह सोच रहे की ‘How to create UPI ID‘ है तो आपको बता दे आप जिस किसि बेंक में आपका बेंक खाता है उस बेंक की application के माध्यम से आप आपकी UPI id बना सकते है UPI id बनाते समय आपको 4 से 6 अंको का PIN डालना होगा जो आपका Tranction PIN होगा जिससे आप किसि को भी पैसे भेज सकते है अथवा अपना balance चेक कर सकते है.

आप Third Party Apps जैसे Google Pay ,Phone Pay ,Paytm और अन्य app play store से Download करके उसमे भी अपने डेबिट कार्ड की मदत से आसानी से अपनी  UPI id बना सकते है. 

UPI id बनाने के बाद आप किसी भी व्यक्ति या मर्चेंट को अपने UPI से भुगतान कर सकते है.

कौन से प्रमुख बेंक है जो UPI Payments को सपोर्ट करते है?

2023 में बहुत से बेंक है जो UPI Payments को सपोर्ट करते जिसमे कुछ प्रमुख बेंक इस प्रकार है 

  • Allahabad Bank               
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of India – BOI
  • Bank of Maharashtra
  • Bank of India – BOI
  • Canara Bank
  • IDFC Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • IndusInd Bank
  • Karnataka Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank – PNB
  • RBL Bank
  • South Indian Bank,
  • Standard Chartered Bank
  • State Bank of India
  • Syndicate Bank
  • TJSB
  • UCO Bank
  • United Bank of India
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Yes Bank Ltd

क्या UPI सुरक्षित है ?

हा UPI एकदम सुरक्षित है जैसे की आपको सुरवात में बताया की UPI की स्थापना NPCI की गई है और NCPI की देखरेख में हर Tranction होता है जो  सुरक्षित होता है UPI id बनाते समय जो आपने PIN डाला होगा उसी से आपका व्यवहार होगा अगर आप गलत पिन डालेगे तो Tranction फ़ैल हो जायेगा UPI द्वारा PIN आपकी Financial Security के लिए ही दिया जाता है जिसके की आपके साथ धोका धडी ना हो और आपके के पैसे सुरक्षित रहे.

लेकिन कुछ बाते है जिसे आप फोलो करेंगे तो आप खुद भी धोकधडी से बच सकेंगे 

  • अपना UPI पिन किसि के साथ share ना करे
  • UPI से payment करते समय सामने वाले व्यक्ति की UPI id जाच ले जिससे किसी गलत खाते में पैसे ना जाये 
  • Payments करते समय राशी हमेशा जाच ले देख ले आप कही ज्यादा राशी तो नाही पे कर रहे है 

किन किन देशो में मान्य हे UPI ?

भारत में बढाते UPI के प्रभाव को देखते हुए हमारे कुछ पडोशी देसों ने भी भारत से आपने देश में भी UPI लागु करावा लिया जिसमे Butan द्वारा सबसे पहिले UPI को अपनाया गया उसके बाद Singapore, UAE, Oman, Saudi Arabia, Malaysia, France, Belgium, the Netherlands and Luxembourg और  Switzerland जैसे देश शामिल है जो अब UPI Payments System का इस्तेमाल कर रहे है.

UPI Countries

आशा करते है की हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा आपके सुझाव comment जरूर करे.

Thank You.

Leave a Comment